पटनाः राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर गांधी मैदान में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
सीएम ने महात्मा गांधी को किया नमन
देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस खास अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी.
कई गणमान्य लोग थे मौजूद
राजधानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई जा रही है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4622269_patna4.jpg)