ETV Bharat / state

पटना: सीएम ने कोविड-19 को लेकर RTPCR जांच बढ़ाने का दिया निर्देश - सीएम ने आरटीपीसीआर को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत अन्य कई अधिकारीगण जुड़े हुए थे. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए.

cm suggest to rtpcr to increase test on covid-19
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:26 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्ने मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई को 28,624 जांच किए गए थे. वहीं आज इसकी संख्या बढ़कर 71,520 हो गई है. प्रतिदिन लिस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. पाइप लाइन के माध्यम से बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट, वेंटीलेटर, आईसीयू बेड उपलब्ध के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री ने आरटीपीसीआर और ट्रूनेट जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को दिए कई निर्देश-

  • आरटीपीसीआर जांच और ट्रूनेट जांच की संख्या मुख्यमंत्री ने बढ़ाने का निर्देश दिया.
  • मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग कराने के इच्छुक सभी लोगों की जांच सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही जांच के लिए किट की पर्याप्त उपलब्धता रखने के लिए कहा.
  • कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को और बढ़ाने और अधिक से अधिक बेडों तक ऑक्सीजन पाइप लाइन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
  • मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच केंद्रों पर ऑक्सीजन लेवल की जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
  • गंभीर कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए सभी जिलों में उनकी जनसंख्या के अनुपात में जिला अस्पतालों में आईसीयू बेड विकसित करने का निर्देश दिया.
  • जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज ज्यादा है, वहां टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को कहा.
  • प्लाज्मा थैरेपी के लिए प्लाज्मा बैंकिंग के लिए प्लाज्मा डोनेट करने वालों को इंसेंटिव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
  • प्रति एक लाख की जनसंख्या पर टेस्टिंग की संख्या का आकलन करने और टेस्टिंग में संक्रमित का प्रतिशत भी आकलित करने का निर्देश दिया.
  • बाढ़ प्रभावित सामुदायिक केंद्रों में भोजन करने आ रहे लोगों की भी जांच कराने का निर्देश दिया.
  • सभी जिलों में एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया, जिससे मरीजों को इलाज के लिए तुरंत कोविड सेंटर तक पहुंचाया जा सकें.
  • कोरोना संक्रमित गरीब जिनके घर में आइसोलेशन व्यवस्था संभव नहीं है, उनके लिए कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा.
  • मास्क का प्रयोग सभी लोगों के लिए सुनिश्चित कराएं, यह जिम्मेदारी सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की नहीं है बल्कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों की है. सभी जरूरतमंदों के बीच मास्क का नि:शुल्क वितरण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक करते रहने को कहा.
    आला अधिकारियों के साथ समीक्षा
    इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी, सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी लोग वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्ने मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई को 28,624 जांच किए गए थे. वहीं आज इसकी संख्या बढ़कर 71,520 हो गई है. प्रतिदिन लिस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. पाइप लाइन के माध्यम से बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट, वेंटीलेटर, आईसीयू बेड उपलब्ध के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री ने आरटीपीसीआर और ट्रूनेट जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को दिए कई निर्देश-

  • आरटीपीसीआर जांच और ट्रूनेट जांच की संख्या मुख्यमंत्री ने बढ़ाने का निर्देश दिया.
  • मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग कराने के इच्छुक सभी लोगों की जांच सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही जांच के लिए किट की पर्याप्त उपलब्धता रखने के लिए कहा.
  • कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को और बढ़ाने और अधिक से अधिक बेडों तक ऑक्सीजन पाइप लाइन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
  • मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच केंद्रों पर ऑक्सीजन लेवल की जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
  • गंभीर कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए सभी जिलों में उनकी जनसंख्या के अनुपात में जिला अस्पतालों में आईसीयू बेड विकसित करने का निर्देश दिया.
  • जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज ज्यादा है, वहां टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को कहा.
  • प्लाज्मा थैरेपी के लिए प्लाज्मा बैंकिंग के लिए प्लाज्मा डोनेट करने वालों को इंसेंटिव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
  • प्रति एक लाख की जनसंख्या पर टेस्टिंग की संख्या का आकलन करने और टेस्टिंग में संक्रमित का प्रतिशत भी आकलित करने का निर्देश दिया.
  • बाढ़ प्रभावित सामुदायिक केंद्रों में भोजन करने आ रहे लोगों की भी जांच कराने का निर्देश दिया.
  • सभी जिलों में एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया, जिससे मरीजों को इलाज के लिए तुरंत कोविड सेंटर तक पहुंचाया जा सकें.
  • कोरोना संक्रमित गरीब जिनके घर में आइसोलेशन व्यवस्था संभव नहीं है, उनके लिए कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा.
  • मास्क का प्रयोग सभी लोगों के लिए सुनिश्चित कराएं, यह जिम्मेदारी सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की नहीं है बल्कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों की है. सभी जरूरतमंदों के बीच मास्क का नि:शुल्क वितरण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए लोगों को जागरूक करते रहने को कहा.
    आला अधिकारियों के साथ समीक्षा
    इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी, सभी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी लोग वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.