ETV Bharat / state

पटना: जल जीवन हरियाली योजना फेल, पेयजल संकट का मंडरा रहा खतरा

मसौढ़ी प्रखंड में जल जीवन हरियाली योजना फेल होते दिख रहा है. कई गांव में कुआं का जिर्णोद्धार नहीं होने से जल संकट गहराने लगा है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

प्रदर्सन करते हुए ग्रामीण
प्रदर्सन करते हुए ग्रामीण
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:31 AM IST

पटना: सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हर गांव में घटते भूजल और जल संरक्षण को लेकर तालाब और कुआं का पुनर्जीवित करने का आदेश बेअसर दिख रहा है. सरकारी उदासीनता के कारण गांवों में अब पेयजल संकट गहराने की चिंता से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है.

इसे भी पढ़ें: सदन में नियम बनाने वालों ने ही ताक पर रखे नियम, सवालों के घेरे में माननीयों का बर्ताव

ग्रामीण आक्रोशित
बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड के बेलौटी गांव में कई बार विभागीय जांच पड़ताल और सर्वेक्षण हो जाने के बाद भी अभी तक कुआं का जीर्णोधार नहीं हो सका है. ऐसे में विभागीय उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है. वहीं इस बात का भी अंदेशा है कि लगातार घट रहे जलस्तर से गांव में एक बार फिर से पेयजल संकट का खतरा मंडराने लगा है. कई जगहों पर चापाकल भी सूख चुके है. ऐसे में कुआं का जीर्णोद्धार को लेकर लगातार ग्रामीण विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं. वहीं यह भी आरोप लग रहा है कि विभाग से ठेकेदार पैसा निकासी कर काम नहीं कर रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: नगर विकास विभाग की खामियों को दूर करने में लगे हैं तारकिशोर प्रसाद, तीन संशोधनों के जरिए करेंगे बड़े सुधार

कई गांव योजना से वंचित
सरकार के दिए गए आदेश के बावजूद अभी तक कई ऐसे गांव हैं जो इस योजना से वंचित हैं. वहीं ग्रामीणों में विभागीय उदासीनता से आक्रोश पनप रहा है. इस पूरे मामले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हर गांव का सर्वे कर कुआं की खुदाई किया जाना है. ऐसे में सूची तैयार हो गई है. सरकारी प्रक्रिया में थोड़ी देरी हो रही है बहुत जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

पटना: सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हर गांव में घटते भूजल और जल संरक्षण को लेकर तालाब और कुआं का पुनर्जीवित करने का आदेश बेअसर दिख रहा है. सरकारी उदासीनता के कारण गांवों में अब पेयजल संकट गहराने की चिंता से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है.

इसे भी पढ़ें: सदन में नियम बनाने वालों ने ही ताक पर रखे नियम, सवालों के घेरे में माननीयों का बर्ताव

ग्रामीण आक्रोशित
बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड के बेलौटी गांव में कई बार विभागीय जांच पड़ताल और सर्वेक्षण हो जाने के बाद भी अभी तक कुआं का जीर्णोधार नहीं हो सका है. ऐसे में विभागीय उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है. वहीं इस बात का भी अंदेशा है कि लगातार घट रहे जलस्तर से गांव में एक बार फिर से पेयजल संकट का खतरा मंडराने लगा है. कई जगहों पर चापाकल भी सूख चुके है. ऐसे में कुआं का जीर्णोद्धार को लेकर लगातार ग्रामीण विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं. वहीं यह भी आरोप लग रहा है कि विभाग से ठेकेदार पैसा निकासी कर काम नहीं कर रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: नगर विकास विभाग की खामियों को दूर करने में लगे हैं तारकिशोर प्रसाद, तीन संशोधनों के जरिए करेंगे बड़े सुधार

कई गांव योजना से वंचित
सरकार के दिए गए आदेश के बावजूद अभी तक कई ऐसे गांव हैं जो इस योजना से वंचित हैं. वहीं ग्रामीणों में विभागीय उदासीनता से आक्रोश पनप रहा है. इस पूरे मामले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हर गांव का सर्वे कर कुआं की खुदाई किया जाना है. ऐसे में सूची तैयार हो गई है. सरकारी प्रक्रिया में थोड़ी देरी हो रही है बहुत जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.