ETV Bharat / state

पटना: मधुबनी जिले में आसमान से गिरे पत्थर को सीएम ने दिया म्यूजियम में रखवाने का आदेश - Bihar News

मुख्यमंत्री ने कहा यह पत्थर दस किलो का है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पत्थर की सुरक्षा के साथ जांच करने का निर्देश भी दिया है. इस पत्थर को हम म्यूजियम में रखवाएंगे.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 9:20 PM IST

पटना: मधुबनी जिले में खेत में आसमान से पत्थर गिरने की चर्चा खूब हो रही है. इस आकाशीय पत्थर को अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार म्यूजियम में रखवाने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री का कहना है कि पड़ताल चल रही है. आकाश से चमकता हुआ पिंड गिरता है. लेकिन इस बार एक बड़ा पत्थर गिरा है. यह बड़ा आकाशीय पत्थर 10 किलो का है. जिसे लोग अब म्यूजियम में देख सकेंगे.

पटना से खास रिपोर्ट

सुरक्षा और जांच के दिए निर्देश
मधुबनी के कौरियाही गांव के धान की खेत में आकाश से गिरे पत्थर की खूब चर्चा हो रही है. इस पत्थर में चुंबक भी सट रहा है. पत्रकारों से पत्थर पर चर्चा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह पत्थर दस किलो का है. मुख्यमंत्री ने कहा अधिकारियों को पत्थर की सुरक्षा के साथ ही जांच करने का निर्देश भी दिया है. इस पत्थर को हम म्यूजियम में रखवाएंगे.

patna
आसमान से गिरा पत्थर

क्या है मामला
दरअसल, मधुबनी जिले के कौरियाही गांव के धान की खेत में आकाश से एक पत्थर गिरा था. इससे धान की खेत में एक बड़ा सा गड्ढा भी हो गया है. गांव के लोगों के अनुसार इस पत्थर के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी थी. पत्थर गिरने के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए थे. लेकिन अब इस पत्थर का दर्शन बिहार के लोग म्यूजियम में करेंगे.

पटना: मधुबनी जिले में खेत में आसमान से पत्थर गिरने की चर्चा खूब हो रही है. इस आकाशीय पत्थर को अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार म्यूजियम में रखवाने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री का कहना है कि पड़ताल चल रही है. आकाश से चमकता हुआ पिंड गिरता है. लेकिन इस बार एक बड़ा पत्थर गिरा है. यह बड़ा आकाशीय पत्थर 10 किलो का है. जिसे लोग अब म्यूजियम में देख सकेंगे.

पटना से खास रिपोर्ट

सुरक्षा और जांच के दिए निर्देश
मधुबनी के कौरियाही गांव के धान की खेत में आकाश से गिरे पत्थर की खूब चर्चा हो रही है. इस पत्थर में चुंबक भी सट रहा है. पत्रकारों से पत्थर पर चर्चा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह पत्थर दस किलो का है. मुख्यमंत्री ने कहा अधिकारियों को पत्थर की सुरक्षा के साथ ही जांच करने का निर्देश भी दिया है. इस पत्थर को हम म्यूजियम में रखवाएंगे.

patna
आसमान से गिरा पत्थर

क्या है मामला
दरअसल, मधुबनी जिले के कौरियाही गांव के धान की खेत में आकाश से एक पत्थर गिरा था. इससे धान की खेत में एक बड़ा सा गड्ढा भी हो गया है. गांव के लोगों के अनुसार इस पत्थर के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी थी. पत्थर गिरने के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए थे. लेकिन अब इस पत्थर का दर्शन बिहार के लोग म्यूजियम में करेंगे.

Intro:पटना-- बिहार के मधुबनी जिले में एक खेत में आसमान से एक बड़ा सा पत्थर गिरने की चर्चा खूब हो रही है ।इस आकाशीय पत्थर को अब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार म्यूजियम में रखवाने की तैयारी कर रहे हैं । मुख्यमंत्री ने विधानसभा के अपने चेंबर में पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसकी जांच पड़ताल हो रही है आकाश से ऐसे तो हम लोग भी देखते हैं चमकता हुआ पिंड गिरता है लेकिन यह बड़ा अकाशीय पत्थर 10 किलो का है जिसे लोग म्यूजियम में देख सकेंगे।


Body:मधुबनी के कोरियाही गांव के धान खेत में आकाश से गिरे पत्थर की खूब चर्चा हो रही है पत्थर में चुंबक भी सट रहा है। बिहार में मानसून सत्र चल रहा है और विधान सभा में जब नीतीश कुमार पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत में इस पत्थर पर चर्चा करते हुई कहा कि यह पत्थर दस किलो का है। मुख्यमंत्री ने कहा अधिकारियों को पत्थर की सुरक्षा के साथ जांच करने का निर्देश भी दिया है और इस पत्थर को म्यूजियम में हम रखवा एंगे।


Conclusion:पत्थर गिरने से धान के खेत में एक बड़ा सा गड्ढा भी हो गया है और गांव के लोगों के अनुसार इस पत्थर के गिरने का आवाज़ दूर तक सुनाई दिया था पत्थर गिरने के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए थे। लेकिन अब इस पत्थर का दर्शन बिहार के लोग म्यूजियम में करेंगे।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.