ETV Bharat / state

गया OTA बंद होने की खबर से CM नीतीश हैरान, रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर जताया विरोध - अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश ने कड़ा एतराज जताया है. सीएम ने कहा है कि बिहार के हित को देखते हुए रक्षा मंत्रालय इस बंद करने के फैसले को वापस ले. अगर इसे बंद किया जाता है तो बिहार के साथ नाइंसाफी होगी.

patna
CM नीतीश कुमार
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 2:26 PM IST

पटनाः गया में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) को केंद्र सरकार ने बंद करने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से सीएम नीतीश कुमार हैरान हैं. इस बात का जिक्र खुद मुख्यमंत्री ने किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर गया ओटीए के बंद करने के फैसले पर एतराज जताया है.

सीएम नीतीश ने अपने पत्र में 2009 में भेजे गए पत्र का जिक्र भी किया है. जिसमें आर्मी सर्विस कॉर्प्स सेंटर सुरक्षा कारणों से बंद करने के फैसले के बाद ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद 2011 में एकेडमी की स्थापना की गई. सीएम ने आगे लिखा कि समाचार पत्रों और डिजिटल मीडिया से जानकारी मिल रही है कि इसे बंद करने का फैसला लिया गया है जो मेरे लिए हैरान करने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फैसला सही नहीं है और बिहार के लोगों के साथ अन्याय होगा.

patna
गया ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में कैडेट्स

फैसले पर सीएम ने खड़े किए सवाल
बता दें कि गया में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी बंद करने का मामला लोकसभा में भी उठा था. ईटीवी भारत ने उस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. उसका असर ये है कि मुख्यमंत्री ने डिजिटल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि जो खबर मिली है, वो पहले रक्षा मंत्रालय की तरफ से दिए गए आश्वासन के विपरीत है. मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे कहा है कि गया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है. एकेडमी के रहने से विदेशी सैलानियों में भी सुरक्षा की भावना रहती है. इसे बरकरार रखने के लिए जरुरी है कि ये ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी बंद नहीं हो. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को भेजे पत्र में केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः गया में पहली बार राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक का आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच

गया में कैंप कर रहे हैं सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों से गया में कैंप कर रहे हैं. सीएम जल जीवन हरियाली यात्रा में गया पहुंचे हैं. जहां, आज कैबिनेट की बैठक भी करने वाले हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के इस नाराजगी भरे पत्र के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस तरह का फैसला लेते हैं ये देखने वाली बात होगी. इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को घेर रही है. विपक्ष के दबाव और बिहार के हित को देखते हुए नीतीश कुमार ने रक्षा मंत्रालय के फैसले से नाराजगी जताते हुए इसे वापस लेने की अपील की है.

पटनाः गया में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) को केंद्र सरकार ने बंद करने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से सीएम नीतीश कुमार हैरान हैं. इस बात का जिक्र खुद मुख्यमंत्री ने किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर गया ओटीए के बंद करने के फैसले पर एतराज जताया है.

सीएम नीतीश ने अपने पत्र में 2009 में भेजे गए पत्र का जिक्र भी किया है. जिसमें आर्मी सर्विस कॉर्प्स सेंटर सुरक्षा कारणों से बंद करने के फैसले के बाद ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद 2011 में एकेडमी की स्थापना की गई. सीएम ने आगे लिखा कि समाचार पत्रों और डिजिटल मीडिया से जानकारी मिल रही है कि इसे बंद करने का फैसला लिया गया है जो मेरे लिए हैरान करने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फैसला सही नहीं है और बिहार के लोगों के साथ अन्याय होगा.

patna
गया ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में कैडेट्स

फैसले पर सीएम ने खड़े किए सवाल
बता दें कि गया में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी बंद करने का मामला लोकसभा में भी उठा था. ईटीवी भारत ने उस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. उसका असर ये है कि मुख्यमंत्री ने डिजिटल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि जो खबर मिली है, वो पहले रक्षा मंत्रालय की तरफ से दिए गए आश्वासन के विपरीत है. मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे कहा है कि गया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है. एकेडमी के रहने से विदेशी सैलानियों में भी सुरक्षा की भावना रहती है. इसे बरकरार रखने के लिए जरुरी है कि ये ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी बंद नहीं हो. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को भेजे पत्र में केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः गया में पहली बार राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक का आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था की हुई जांच

गया में कैंप कर रहे हैं सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों से गया में कैंप कर रहे हैं. सीएम जल जीवन हरियाली यात्रा में गया पहुंचे हैं. जहां, आज कैबिनेट की बैठक भी करने वाले हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के इस नाराजगी भरे पत्र के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस तरह का फैसला लेते हैं ये देखने वाली बात होगी. इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को घेर रही है. विपक्ष के दबाव और बिहार के हित को देखते हुए नीतीश कुमार ने रक्षा मंत्रालय के फैसले से नाराजगी जताते हुए इसे वापस लेने की अपील की है.

Intro:पटना-- गया में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए ) केंद्र सरकार के बंद करने के फैसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कड़ा पत्र भेजा है । पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2009 में भेजे पत्र का जिक्र भी किया है जिसमें आर्मी सर्विस कॉर्प्स सेंटर सुरक्षा कारणों से बंद करने के फैसले के बाद ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित करने का आश्वासन दिया गया । 2011 में इसे स्थापित भी किया गया लेकिन अब समाचार पत्रों और डिजिटल मीडिया से जो जानकारी मिल रही है उसमें इसे बंद करने का फैसला लिया गया है जो मेरे लिए शॉकिंग एंड डिस्टर्बिग वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला सही नहीं है और बिहार के लोगों के साथ अन्याय होगा।


Body:गया में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी बंद करने का मामला लोकसभा में भी आया था और ईटीवी भारत ने उस खबर को प्रमुखता से दिखाया था और उसका असर यह है कि मुख्यमंत्री ने डिजिटल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि जो खबर मिली है वह पहले रक्षा मंत्रालय की तरफ से दिए गए आश्वासन के विपरीत है। मुख्यमंत्री ने राजनाथ सिंह को भेजे पत्र में कहा है कि गया इंटरनेशनल टूरिस्ट प्लेस है और विदेशी सैलानियों में भी सुरक्षा का भावना हो इसलिए जरूरी है कि यह ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी बंद ना हो। मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को भेजे पत्र में केंद्र सरकार के फैसले पर एक तरह से सवाल खड़ा किया है।


Conclusion:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों गया में लगातार कैंप कर रहे हैं और वहीं से जल जीवन हरियाली यात्रा पर जा रहे हैं और आज कैबिनेट की बैठक भी करने वाले हैं ।
ऐसे में मुख्यमंत्री के इस नाराजगी भरे पत्र के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस तरह का फैसला लेते हैं यह देखने वाली बात होगी । लेकिन विपक्ष को इस मुद्दे पर हमला करने का मौका मिल गया है क्योंकि डबल इंजन की सरकार में इस तरह का फैसला लिया जा रहा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.