ETV Bharat / state

पटना: जू में वाईफाई सेवा और कई केज का CM करेंगे उद्घाटन, शिशु गेंडे का होगा नामांकन

सीएम नीतीश कुमार रविवार को शाम 4:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में पटना जू में कई योजनाओं के पूर्ण होने पर उद्घाटन करेंगे. सीएम नीतीश कुमार जू में वाईफाई सेवा का उद्घाटन और शिशु गेंडे का नामांकन करेंगे.

CM Nitish will inaugurate WiFi service and many cages in Patna Zoo
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:03 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी की है. इसी कड़ी में पटना जू में भी कई योजनाओं के पूर्ण होने पर सीएम नीतीश उद्घाटन कर रहे हैं. वैसे पटना जू कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से लोगों के लिए बंद है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में नव निर्मित अलग-अलग इंक्लोजरों और वाईफाई सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही शिशु गेंडे का नामांकन भी करेंगे. पटना जू में 16 जून को शिशु गेंडे का जन्म हुआ था. जू में अभी के समय में 13 गेंडे हैं, जिसमें 11 युवा और दो बच्चे हैं. विश्व में गेंडे के मामले में पटना जू अव्वल है. पटना जू में यूएसए के सेंटियागो जू से भी अधिक गेंडे हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.

CM Nitish will inaugurate WiFi service and many cages in Patna Zoo
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी सूचना

कई केज का भी मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
इस मौके पर मुख्यमंत्री पटना जू में घड़ियाल, लकड़बग्घा, गेंडा प्रजनन केंद्र और दो सींग वाले गैंडे के लिए तैयार केज का भी उद्घाटन करेंगे. काफी समय से केज बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री से समय नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम रुका हुआ था. अब आज शिशु गेंडे के नामांकन के साथ केज का उद्घाटन भी हो जाएगा.

'कई जानवरों के पटना जू लाने की योजना पर पड़ा है असर'
पटना जू के अधिकारियों के अनुसार पटना जू में एक सींग वाले गैंडे अभी देखने को मिलते हैं, लेकिन वियतनाम से जल्द ही 2 सींग वाले गैंडे लाने की तैयारी हो रही है. उसके लिए भी केज तैयार किया गया है. पटना जू से कई देशों को गेंडा भेजा गया है और वहां से दूसरे जानवर मंगाए गए हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण कई जानवरों को पटना जू में लाने की योजना पर असर पड़ा है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी की है. इसी कड़ी में पटना जू में भी कई योजनाओं के पूर्ण होने पर सीएम नीतीश उद्घाटन कर रहे हैं. वैसे पटना जू कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से लोगों के लिए बंद है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में नव निर्मित अलग-अलग इंक्लोजरों और वाईफाई सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही शिशु गेंडे का नामांकन भी करेंगे. पटना जू में 16 जून को शिशु गेंडे का जन्म हुआ था. जू में अभी के समय में 13 गेंडे हैं, जिसमें 11 युवा और दो बच्चे हैं. विश्व में गेंडे के मामले में पटना जू अव्वल है. पटना जू में यूएसए के सेंटियागो जू से भी अधिक गेंडे हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.

CM Nitish will inaugurate WiFi service and many cages in Patna Zoo
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से जारी सूचना

कई केज का भी मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
इस मौके पर मुख्यमंत्री पटना जू में घड़ियाल, लकड़बग्घा, गेंडा प्रजनन केंद्र और दो सींग वाले गैंडे के लिए तैयार केज का भी उद्घाटन करेंगे. काफी समय से केज बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री से समय नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम रुका हुआ था. अब आज शिशु गेंडे के नामांकन के साथ केज का उद्घाटन भी हो जाएगा.

'कई जानवरों के पटना जू लाने की योजना पर पड़ा है असर'
पटना जू के अधिकारियों के अनुसार पटना जू में एक सींग वाले गैंडे अभी देखने को मिलते हैं, लेकिन वियतनाम से जल्द ही 2 सींग वाले गैंडे लाने की तैयारी हो रही है. उसके लिए भी केज तैयार किया गया है. पटना जू से कई देशों को गेंडा भेजा गया है और वहां से दूसरे जानवर मंगाए गए हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण कई जानवरों को पटना जू में लाने की योजना पर असर पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.