नालंदा : बिहार के नालंदा में सरकारी स्कूल के दो शिक्षक आपस में गुत्थम-गुत्था हो गए. दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले. भीम और जरासंध सा मलयुद्ध का दिखा नज़ारा भी दिखा. राहगीरों ने उसका वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल भी कर दिया. बता दें कि स्ट्रीट फाइट कर रहे ये दोनों हिलसा स्थित रामबाबू हाईस्कूल के सरकारी टीचर हैं. जब ये दोनों लड़ रहे थे तो आसपास खड़े लोग या तो स्कूल के बच्चे हैं या फिर स्कूल के ही टीचर.
स्कूल के गेट पर भिड़े शिक्षक : नालंदा के हिलसा शहर स्थित रामबाबू हाईस्कूल में उस समय भीम और जरासंध के बीच मलयुद्ध का नज़ारा देखने को मिला. जब स्कूल के दो शिक्षक आपस में भिड़ गए. इस दौरान स्कूल के अन्य शिक्षक व बच्चे भी मौजूद थे. वहां मौजूद किसी युवक ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों के आचरण पर सवाल उठने लगे हैं.
आपस में गुत्थम-गत्था गुरुजी : हालांकि स्कूल के शिक्षकों द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया. इस संबंध में बताया जाता है कि स्कूल के कुछ शिक्षक व बच्चे पहले पहुंचे तो उस समय विद्यालय का गेट नहीं खुला था. सभी गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे तभी सामाजिक विज्ञान के शिक्षक रविंद्र प्रसाद एवं विज्ञान के शिक्षक अवधेश प्रसाद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों शिक्षक गाली गलौज करते हुए आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के साथ पटका पटकी कर लात घुसे व चप्पल जूते बरसाने लगे.
लोगों ने किया बीच बचाव : काफी समय तक दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. उसके बाद वहां पर मौजूद स्कूल के अन्य शिक्षक व बच्चों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. लोग शिक्षा के मंदिर जब जंग का अखड़ा बन जाए और उस अखाड़े का खलनायक शिक्षक हो तो उस स्कूल के बच्चे का भविष्य क्या होगा?
क्या कहते हैं स्कूल के प्राचार्य? : वहीं पूरे मामले पर स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि शिक्षकों के बीच झगड़े का मामला संज्ञान में आया है, लेकिन कारण पता नहीं चल सका है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, पता कर मामले की जांच की जाएगी.
स्कूल बना अखाड़ा : विद्यालय के दो शिक्षकों की करतूत से न सिर्फ शिक्षा जगत को बदनाम हुआ बल्कि स्कूल के बच्चे भी शर्मशार हो गए. जिस समय दोनों शिक्षकों में भिड़ंत हुई उस समय हाईस्कूल के कई बच्चे व बच्चियां मौजूद थे. झगड़े के दौरान शिक्षकों के द्वारा अश्लील गालियों की बौछार सुन बच्चियां शर्म से दूर हट गईं, जबकि कुछ बच्चे बीच बचाव करने में जुट गए, तो कुछ बच्चे गुरुजी को इसतरह लड़ते देख ठहाके लगा रहे थे.