बक्सर: बिहार के बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र बड़ी कार्रवाई हुई. यहां गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने लाखों रुपए के हाथी के दांत के साथ 5 तस्करों की गिरफ्तार किया है. बक्सर व्यवहार न्यायालय में पांच आरोपियों की पेशी हुई. बता दें कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने देवकुली निवासी अशोक कुमार ओझा के घर छापेमारी कर हाथी के दो दांत बरामद किए हैं. जिसका वजन लगभग 40 किलो बताया जा रहा है. पुलिस के इस कार्रवाई से बक्सर और भोजपुर जिले के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
बक्सर में हाथी दांत के पांच तस्कर गिरफ्तार: दिल्ली से खुफिया विभाग की टीम से मिली सूचना के आधार पर बक्सर और भोजपुर के वन विभाग के कर्मियों के अलावे बक्सर पुलिस ने एक साथ संयुक्त कार्रवाई कर लाखों रुपये मूल्य के हाथी के दांत के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें देवकुली गांव निवासी अशोक कुमार ओझा के पास हाथी के दोनों दांत पाए गए. माना जा रहा है कि यह दांत उस हाथी के थे जिसकी मौत कोरोना काल के दौरान हुई थी.सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
टीएमसी के नेता हैं अशोक कुमार ओझा: बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अशोक कुमार ओझा टीएमसी के नेता हैं. उनके घर से पुलिस ने दोनों हाथी के दांत को बरामद किया है. तस्करों की पहचान गनपत साह (61 वर्ष) बेगूसराय, मनोज कुमार पांडेय पिपरा जगदीशपुर, पारस नाथ राम निवासी काराकट, रोहतास और धनंजय प्रसाद सिंह निवासी तिरासी बिगहा, रोहतास के रूप में की गई है.
देवकुली गांव में हाथी की हुई थी मौत: पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि देवकुली गांव में एक हाथी की मौत कोरोना काल के दौरान हुई थी, जिसके बाद उसके दोनों दांतों को अवैध रूप से बेचने की योजना बनाई गई थी. अशोक कुमार ओझा देवकुली गांव के रहने वाले हैं. टीएमसी नेता अशोक कुमार ओझा दोनों हाथी के दांत बेचने की तैयारी में थे. चार तस्कर उनके पास हाथी के दांत खरीदने के लिए आये थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
"हाथी के दांत के साथ पांचों तस्करों को बक्सर व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया. गिरफ्तार तस्करों के पास से 40 किलो ग्राम के दो दांत बरामद किये गये हैं."- राम कुमार, वन रक्षी
बक्सर व्यवहार न्यायालय में तस्करों की हुई पेशी: बक्सर व्यवहार न्यायालय में तस्करों की पेशी के लिए पहुंचे वन विभाग के एसीएफ नूपुर सैनी ने बताया कि अभी अनुसन्धान जारी है. जैसे ही अनुसन्धान पूरी हो जाएगी इस बात की जानकारी मीडिया से साझा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
गजब! दूध के कंटेनर से होती थी तस्करी, 80 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सहरसा में पिता-पुत्र को उत्पाद पुलिस को सूचना देना पड़ा महंगा, शराब तस्करों ने दोनों को पीटा
उत्पाद विभाग की गाड़ी ने 'शराब तस्कर' को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त