पटना: एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया . इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और पथ निर्माण मंगल पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
उद्घाटन से पूर्व रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल ने पदाधिकारियों के साथ एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया. संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार जाना काफी आसान हो जाएगा. पहले से काफी कम समय में यह दूरी तय कर सकेंगे. इस एलिवेटेड परियोजना के निर्माण से पटना शहर को जाम से छुटकारा मिलेगा.
'बिहार में सबसे बड़ी एलिवेटेड परियोजना'
संजय अग्रवाल ने बताया कि एम्स दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड ने कराया है. यह बिहार में सबसे बड़ी एलिवेटेड परियोजना है. यह एनएच-98 के एम्स गोलंबर से शुरू होकर जेपी सेतु के दक्षिणी छोर पहुंच पथ में समाप्त होती है. इसकी कुल लंबाई 12.270 किलोमीटर है.
क्या कहते हैं संजय कुमार अग्रवाल
प्रमंडलीय आयुक्त सह बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जेपी सेतु से परिचालित होने वाले यातायात को उत्तर बिहार जाने और उत्तर बिहार से नौबतपुर, आरा, बिहटा, औरंगाबाद आदि जगहों पर जाने में काफी सहूलियत मिलेगी. दानापुर रेलवे स्टेशन एवं फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच एम्स-दीघा एलिवेटेड काॅरिडोर में पटना-दिल्ली रेलवे लाईन के ऊपर 106 मी लम्बे रेल ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है.