पटनाः जदयू ने अपने नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन 1 मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस दिन जदयू के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय में संगठन प्रभारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि 1 मार्च को मैं अपने बूथ पर विकास दिवस मनाउंगा. जदयू के सभी कार्यकर्ता इस दिन अपने-अपने बूथ पर रहें. उन्होंने कहा कि इस दिन बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक अपने-अपने बूथ पर रहेंगे और सीएम नीतीश कुमार के दीर्घायु होने की कामना करने और खुशियां मनाने के साथ ही और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करेंगे. बिहार को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लेंगे.
ये भी पढ़ें- राजू ने 'मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस' से 'भारत रत्न' तक का सफर किया तय, जानें खासियत
जन्मदिन की खास तैयारी
- जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने को लेकर महिला जदयू की खास तैयारी.
- पार्टी मुख्यालय में काटा जाएगा 70 पाउंड का केक.
- चिकित्सा प्रकोष्ठ लगाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर.
- जदयू मीडिया सेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भी तैयारियों में जुटा.
- युवा एवं छात्र जदयू भी इस दिन से शुरू करेगी अपनी मुहिम
महिला जदयू की खास तैयारी
ज्ञातव्य है कि विकास दिवस को लेकर महिला जदयू के द्वारा खास तैयारी की जा रही है. इस दिन पार्टी मुख्यालय में 70 पाउंड का केक काटा जाएगा. महिला जदयू की अगुआई में बड़ी संख्या में पार्टी की नेत्रियां मुख्यालय में जुटकर विकास कार्यों की चर्चा करेंगी. जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ इस दिन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगी. जदयू मीडिया सेल एवं जदयू सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भी विकास दिवस के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. मीडिया सेल के ऊपर इस आयोजन के प्रचार-प्रसार का दायित्व होगा. वहीं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा भी कार्यक्रम किया जाएगा. युवा एवं छात्र जदयू विकास दिवस के मौके पर हर जिले में नई पीढ़ी को नीतीश कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से अवगत कराने की मुहिम शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें- सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल
28 फरवरी से 4 मार्च तक विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह 1 मार्च को जहां अपने बूथ पर विकास दिवस मनाएंगे, वहीं इससे पूर्व 28 फरवरी को नालंदा में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके उपरांत वे 2 मार्च को भागलपुर तथा 3 मार्च को अररिया में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. अपने दौरे के क्रम में वे 4 मार्च को दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के साथियों से भी मिलेंगे.