पटना: गुरुवार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के 7वें चरण की शुरुआत करेंगे. इस चरण के अंतर्गत वे 9 जनवरी को बांका और भागलपुर जाएंगे. इन दोनों जिलों में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. यहां वे विकास कार्यों के साथ-साथ जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए गए कामों का जायजा लेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम रात को मुंगेर में रुकेंगे.
बांका में है सीएम नीतीश का कार्यक्रम :
- सुबह 11 बजे सीएम बांका के लक्ष्मीपुर स्थित चंदन जलाशय का निरीक्षण करेंगे
- लक्ष्मीपुर इलाका क्षेत्र में वाटिका, सोलर लाइट और चंदन जलाशय क्षेत्र में सिंचाई विभाग के आईबी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे
- इसके अलावा जल-जीवन-हरियाली से संबंधित कृषि और अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे
ये भी पढ़ें: बोले BJP विधायक- नहीं हूं विश्वकर्मा महाराज, जो करवा दूं सड़क का निर्माण
भागलपुर में है सीएम का कार्यक्रम :
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12:15 बजे भागलपुर के भुलनी पंचायत में पहुंचेंगे
- यहां जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत पंचायत सरकार भवन, दुर्गा पोखर का जीर्णोद्धार, पौधरोपण और सौंदर्यीकरण का अवलोकन करेंगे सीएम
- इसके अलावा जीरो टिलेज कृषि विधि और जल जीवन हरियाली से संबंधित कृषि और अन्य विभागों की प्रदर्शनी को देखेंगे
- भुलनी में ही 12:45 बजे जल जीवन हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे
- दोपहर 2 बजे सीएम नीतीश नवनिर्मित समाहरणालय सभाकक्ष में भागलपुर और बांका के अधिकारियों के साथ जल-जीवन-हरियाली से संबंधित प्रमंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे