पटना: बिहार में होली के दौरान जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो हुई. इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सीएम नीतीश कुमार ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर सरकार की नजर बनी हुई है. पटना से भी विशेष जांच टीम भेजी गई है. सभी जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में जहरीली शराब का कहर जारी, दो और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 14 की मौत
''मैंने अधिकारी से बात की है और पूरे मामले में कार्रवाई हो रही है. पटना से जांच के लिए स्पेशल टीम भेजी गई है. एक-एक चीज पर सरकार की नजर है. जो कुछ भी खबर आ रही है, उसकी पूरी जांच की जा रही है. जहरीली शराब से नवादा में कई लोगों की मौत हुई है.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
ये भी पढ़ेंः '...तो एक ही समय एक ही परिवार के दो लोग पेट दर्द से मर गए? वाह! नीतीश जी'
शराब से मौत की पुष्टि नहीं, PM का इंतजार: DM नवादा
बता दें कि नवादा में पिछले 72 घंटे में 14 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन इसे मानने को तैयार नहीं है. डीएम और एसपी की माने तो अभी तक किसी की भी शराब से मौत की पुष्टि नहीं है. अभी पोस्टमाॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
''अभी तक शराब से किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. दो लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. विसरा जांच के लिए भी भेजा गया है. प्रशासनिक स्तर पर गठित टीम भी जांच कर रही है. किसी भी तरह की रिपोर्ट में शराब से मौत की पुष्टि होती है तो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.'' - यशपाल मीणा, डीएम
''पिछले तीन दिनों में 10 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. लेकिन किसी की भी शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. पांच मृतकों के परिजनों ने बताया कि बीमारी से उनकी मौत हुई है. दो के स्वजनों ने बताया है कि होली में शराब पीने की बात सामने आई, लेकिन शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने के कारण कोई साक्ष्य नहीं मिल सका. जबकि तीन के स्वजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी. इनमें दो की मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.'' - डीएस सांवलाराम, एसपी
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मौत मामले पर बोले DM-SP- शराब से मौत की पुष्टि नहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
ये भी पढ़ें: नवादा में 6 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका
ये भी पढ़ें: नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान