पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड बंगला में जाने के बाद अब फिर से विभागों की समीक्षा (CM Nitish Review Meeting) शुरू करने वाले हैं. सीएम आज जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) की समीक्षा बैठक करेंगे. जल संसाधन विभाग की कई योजनाओं के साथ-साथ बाढ़ निरोधात्मक कार्य भी चल रहा है. 15 जून के बाद बिहार में मानसून की एंट्री हो जाती है. ऐसे में लगभग डेढ़ महीने ही बचें है, इसलिए मुख्यमंत्री बाढ़ निरोधात्मक कार्य की क्या प्रगति है, उसकी रिपोर्ट लेंगे.
ये भी पढ़ेंः जब CM नीतीश ने प्रदेश के सभी DM के उठवाए हाथ.. मिन्नतें करते हुए बोले- 'क्षेत्र में भ्रमण पर निकलिएगा न'
गंगा उद्धव योजना की होगी चर्चाः जानाकरी के मुताबिक जल संसाधन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा. गंगा उद्धव योजना पर भी काम चल रहा है. जिसमें पटना के मोकामा से गंगा जल राजगीर गया नवादा ले जाया जाएगा और जून में इसका ट्रायल होना है, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी पिछले दिनों उसकी जानकारी दी थी कि 95% से अधिक कार्य हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह के आने से ठीक पहले नीतीश कुमार का राबड़ी आवास जाना सिर्फ 'इफ्तार' या फिर कुछ और ?
गंगाजल को साफ कर होगी पानी की आपूर्तिः जल संसाधन मंत्री ने बताया था कि 190 किलोमीटर लंबा पाइप लाइन बिछाया गया है, पानी स्टोरेज के लिए डैम भी बनाया गया है और इस पर 500 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है. जुलाई से लेकर अक्टूबर तक जब गंगा का जलस्तर काफी बढ़ जाता है उस समय गंगाजल ले जाने की योजना है. इसके तहत राजगीर, गया, बोधगया, नवादा में घर-घर तक गंगाजल को साफ कर पानी की आपूर्ति की जाएगी.
मंत्री के साथ आला अधिकारी रहेंगे मौजूदः वहीं, फल्गु नदी में पिंडदान करने वालों को परेशानी ना हो, इसके लिए वहां पानी पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है. मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग की इन सभी योजनाओं की प्रगति की पूरी रिपोर्ट लेंगे और आगे क्या कुछ करना है, इसके लिए दिशा निर्देश देंगे. समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के मंत्री के साथ सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP