पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के पुणे जिले के कोंढ़वा में हुए हादसे पर गहरी शोक संवेदना जताई है. उन्होंने दिल्ली स्थित बिहार भवन में काम कर रहे संयुक्त श्रम आयुक्त को पुणे जाने और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है. साथ ही मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की है.
वहीं, कटिहार के सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने भी इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार प्रवासी मजदूर योजना के तहत तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा देगी. राज्य सरकार और महाराष्ट्र सरकार से भी बातचीत हो रही है. सभी मृतक निजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करते थे.
बिहार के 15 लोगों की मौत
दरअसल पुणे के कोंढ़वा इलाके में एक सोसाइटी की दीवार बगल में ही बने झुग्गियों पर गिर गई. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें से 15 लोग बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं.
बारिश और भूस्खलन से गिरी दीवार
बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से सोसाइटी की दीवार गिर गई. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया, सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, और राहत और बचाव के काम में जुट गई है.
मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल
घटना शुक्रवार रात 1 बजाकर 40 मिनट पर हुई. पुणे के कोंढ़वा इलाके में तालाब मस्जिद के पास एक सोसाइटी की 60 फीट की दीवार पास की झुग्गियों पर गिर गई. जिसके नीचे दब जाने से इन 17 लोगों की जान चली गई, मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं. कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले ये लोग बिहार और बंगाल के मजदूर थे.