ETV Bharat / state

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, तेजस्वी ने भी ट्वीट कर कही ये बात - शहाबुद्दीन की मौत पर नीतीश

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर सीएम नीतीश से लेकर तेजस्वी यादव तक ने शोक जताया है. वहीं आरजेडी नेता ने कहा है कि उनकी मौत से पार्टी को काफी सदमा लगा है.

MP Shahabuddin death
MP Shahabuddin death
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:40 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण की चपेट में आम हो या खास लगातार आ रहे हैं. एक तरफ मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. तो वहीं संक्रमण की वजह से देश भर में मौत के आंकड़े भी चौकाने वाले सामने आ रहे हैं. इसी दौरान राजद नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें

नीतीश कुमार ने जताया शोक
सीएम नीतीश कुमार से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन की मौत पर दुख जताया है. राजद ने भी अपने नेता की मौत पर दुख जताया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि शहाबुद्दीन की मौत से पार्टी की अपार क्षति हुई है. शहाबुद्दीन गरीबों के लिए मसीहा थे. इसलिए उनकी मौत से पार्टी को काफी सदमा लगा है.

MP Shahabuddin death
नीतीश कुमार ने जताया शोक

कोरोना वायरस से मौत
बता दें कि आरजेडी के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है. वो पिछले 10 दिनों से संक्रमण से जूझ रहे थे. कोरोना संक्रमण से शहाबुद्दीन का इलाज दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल दिल्ली में हो रहा था. जहां उन्होंने हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

तेजस्वी यादव ने जताया शोक
राजद के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख प्रकट करते हुए कहा है कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की खबर दुखद है.

  • पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईश्वर उनको जन्नत में जगह दे. परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार को संतप्त परिजनों के साथ है.

ये भी पढ़ें- एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!

"पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. उनकी मौत पार्टी के लिए बहुत ही दुख की खबर है. पूरी पार्टी उनकी मौत पर मर्माहत है. पार्टी के लिए शहाबुद्दीन स्तंभ थे. शहाबुद्दीन अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. गरीबों के लिए वो एक मसीहा के तौर पर काम कर रहे थे. इसलिए उनकी मौत से पार्टी को काफी अपूरणीय क्षति हुई है"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

दस दिनों से बीमार थे शहाबुद्दीन
बता दें कि तेजाब कांड में सजा काट रहे शहाबुद्दीन लंबे समय से जेल के अंदर थे. बिहार से उन्हें दिल्ली तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया था. वो पिछले 10 दिनों से बीमार थे. कोरोना टेस्ट होने पर उन्हें पॉजिटिव बताया गया था. जिसके बाद उनका इलाज भी हो रहा था. शनिवार को उनकी मौत हो गयी.

पटना: कोरोना संक्रमण की चपेट में आम हो या खास लगातार आ रहे हैं. एक तरफ मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. तो वहीं संक्रमण की वजह से देश भर में मौत के आंकड़े भी चौकाने वाले सामने आ रहे हैं. इसी दौरान राजद नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ें- जब दहला था सीवान का कलेजा, शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में गिरी थीं 13 लाशें

नीतीश कुमार ने जताया शोक
सीएम नीतीश कुमार से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन की मौत पर दुख जताया है. राजद ने भी अपने नेता की मौत पर दुख जताया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि शहाबुद्दीन की मौत से पार्टी की अपार क्षति हुई है. शहाबुद्दीन गरीबों के लिए मसीहा थे. इसलिए उनकी मौत से पार्टी को काफी सदमा लगा है.

MP Shahabuddin death
नीतीश कुमार ने जताया शोक

कोरोना वायरस से मौत
बता दें कि आरजेडी के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है. वो पिछले 10 दिनों से संक्रमण से जूझ रहे थे. कोरोना संक्रमण से शहाबुद्दीन का इलाज दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल दिल्ली में हो रहा था. जहां उन्होंने हॉस्पिटल में अपनी अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

तेजस्वी यादव ने जताया शोक
राजद के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख प्रकट करते हुए कहा है कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की खबर दुखद है.

  • पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईश्वर उनको जन्नत में जगह दे. परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार को संतप्त परिजनों के साथ है.

ये भी पढ़ें- एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!

"पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. उनकी मौत पार्टी के लिए बहुत ही दुख की खबर है. पूरी पार्टी उनकी मौत पर मर्माहत है. पार्टी के लिए शहाबुद्दीन स्तंभ थे. शहाबुद्दीन अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे. गरीबों के लिए वो एक मसीहा के तौर पर काम कर रहे थे. इसलिए उनकी मौत से पार्टी को काफी अपूरणीय क्षति हुई है"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

दस दिनों से बीमार थे शहाबुद्दीन
बता दें कि तेजाब कांड में सजा काट रहे शहाबुद्दीन लंबे समय से जेल के अंदर थे. बिहार से उन्हें दिल्ली तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया था. वो पिछले 10 दिनों से बीमार थे. कोरोना टेस्ट होने पर उन्हें पॉजिटिव बताया गया था. जिसके बाद उनका इलाज भी हो रहा था. शनिवार को उनकी मौत हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.