पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अन्ने मार्ग स्थित सीएम आवास पर शुक्रवार को मैराथन बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ब्लॉक क्वॉरेंटाइन सेंटर की पूरी जानकारी ली गई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रदेश के 10 जिलों के करीब 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने एक-एक करके कई लोगों का हाल जाना. साथ ही प्रवासी मजदूरों को वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना.
जब नीतीश भावुक हो गए
नीतीश कुमार ने सूरत से आए एक प्रवासी से पूछा कि, आप अब अपने घर पहुंच गए कैसा लग रहा है, सब ठीक है न? उसने कहा, जी यहां ठीक हूं जब से यहां आया हूं बहुत सारे मास्क बनाए हैं. उसने मास्क भी दिखाए. यह देखकर नीतीश भावुक हो गए.
मुख्यमंत्री ने एक प्रवासी महिला से पूछा
कुछ इसी तरह एक महिला से मुख्यमंत्री ने पूछा, क्वॉरेंटिन सेंटर में कब आईं. यहां रहने में कोई दिक्कत तो नहीं. महिला ने कहा, नहीं सर कोई दिक्कत नहीं है सब ठीक है. तब मुख्यमंत्री ने कहा, अब यहीं रहिए, सब व्यवस्था होगी.
श्रमिकों से नीतीश के सवाल
इसी तरह एक प्रवासी श्रमिक ने बताया कि वो गाजियाबाद में काम करता था. किसी ने बताया कि वो सूरत की फैक्ट्री में काम करता था. किसी ने कहा कि वो गुरुग्राम में पेपर ब्लॉक बनाने का काम करता था और यहां क्वॉरंटीन सेंटर पर भी लोगों को इसकी ट्रेनिंग दे रहा है.
यहीं प्रवासियों को मिलेगा काम
मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी के डीएम से क्वॉरेंटाइन सेंटर में दूध दिए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा जी दूध तो नहीं खीर दिया जाता है. इसी तरह सीएम नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पश्चिम चंपारण, सिवान, खगड़िया, सहरसा, गोपालगंज सहित करीब 10 जिलों के करीब 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर का हाल जाना.