पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री डीएम-एसपी से जिले की हालात की रिपोर्ट ले रहे हैं. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना से हाहाकार: NMCH सुप्रिटेंडेंट बोले- ऑक्सीजन की कमी से मर जाएंगे मरीज, मुझे पद मुक्त करे सरकार
रोज मिल रहे रिकॉर्ड तोड़ मरीज
बता दें कि बिहार में अभी हर रोज 7 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इसे लेकर बिहार में बैठकों का दौर भी लगातार चल रहा है. राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. जिसके बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहा था कि हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. इस लिहाज से आज हो रही बैठक पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं.आज ही तय हो सकता है कि कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार में लॉकडाउन लगेगा. या अन्य तरह की पाबंदियां लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना फाइटर की मिसाल: 'दूध का कर्ज' छोड़ 'फर्ज' निभा रही हैं पटना की निशि
लॉकडाउन के फैसले पर मतभेद
हांलाकि, राज्यपाल की अध्यक्षता में बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में कई दलों ने लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का सुझाव दिया था. तो कुछ ने विरोध भी किया था. लेकिन आज का बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.