पटना: मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा पर रोकथाम के लिए अश्लील (पोर्न) साइट पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ समय से देश के कई राज्यों में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जघन्य तरीके से हत्या की घटनाएं हो रही है. इस घटनाओं ने पूरे देश के जनमानस को उद्वेलित किया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि इंटरनेट पर लोगों की असीमित पहुंचकर कारण बड़ी संख्या में बच्चे और युवा अश्लील, हिंसक और अनुचित सामग्री देख रहे हैं जो ठीक नहीं है. इंटरनेट पर उपलब्ध पोर्नसाइट्स और अनुचित सामग्री के प्रभाव के कारण ऐसी घटनाएं घटित होती है. कई मामलों में दुष्कर्म की घटनाओं के वीडियो बनाकर व्हाट्सएप, फेसबुक सहित कई सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिए जा रहे हैं.
'इन साइटों के कारण अपराध में हो रही है वृद्धि'
सीएम ने इन साइटों को लेकर कहा कि विशेष रूप से बच्चों और कम उम्र के कुछ युवा इस तरह की सामाग्री को देखकर कई अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिससे अनेक सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है और महिलाओं के प्रति अपराध में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि मेरे विचार से अभिव्यक्ति और विचारों की स्वतंत्रता के नाम पर इस तरह की सामग्री की उपलब्धता उचित नहीं है.
पोर्न साइटों पर प्रभावी रूप से होनी चाहिए कार्रवाई-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि इस संबंध में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 तथा संशोधित 2008 में इन साइटों पर बैन लगाए गए हैं. परंतु यह प्रभावी नहीं हो रहा है. माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी इस संबंध में सरकार को कई दिशा निर्देश दिए हैं. जिस पर विचार किया जाना चाहिए. महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हो रहे ऐसे अपराधों के निवारण के लिए इन साइटों पर प्रभावी रूप से कार्रवाई किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भी कड़े निर्देश जारी किए जाने चाहिए.