ETV Bharat / state

बिहार विकास मिशन की महत्वपूर्ण बैठक, सीएम नीतीश करेंगे सात निश्चय की समीक्षा - review meeting

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार विकास मिशन की छठी बैठक काफी महत्वपूर्ण है. सीएम नीतीश महत्कांक्षी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल जल योजना, पक्की गली-नाली का निर्माण पर पूरी जानकारी अधिकारियों से ले सकते हैं.

सात निश्चय की बैठक
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:26 AM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम सचिवालय के संवाद कक्ष में बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की छठी बैठक करेंगे. बैठक में सात निश्चय योजना की समीक्षा भी की जायेगीय. महागठबंधन सरकार में बनी इस मिशन की अब तक पांच बैठकें हो चुकी हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है.

  • सुमो के ट्वीट का JDU ने किया स्वागत, कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री https://t.co/QkaGCGcPAw

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिशन के हाथों में पटना मेट्रो का समन्वय
बिहार विकास मिशन का गठन 2016 में किया गया था. इसके माध्यम से सात निश्चय के साथ-साथ कौशल विकास मिशन, कृषि रोड मैप, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट सहित महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का समन्वय किया जाता है. बिहार विकास मिशन में कई कमेटियां और उप कमेटियां भी बनाई गई हैं.

सात निश्चय पर सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक

योजनाओं की जानकारी लेंगे सीएम
आपको बता दें कि, बिहार विकास मिशन के तहत सात निश्चय को लेकर सीएम समीक्षा करते हैं. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री और कई विभागों के मंत्री के साथ मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. सात निश्चय में सीएम खासकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल जल योजना, पक्की गली-नाली का निर्माण और अन्य योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जाती है. समीक्षा के समय अधिकारी पिछले टारगेट की पुरी स्थिति से अवगत कराते हैं. सीएम कौशल विकास मिशन के निर्धारित लक्ष्य का भी जानकारी लेंगे.

prashant kishor with nitish kumar
सीएम नीतीश कुमार के साथ प्रशांत किशोर

महागठबंधन की सरकार में मिशन का गठन
गौरतलब है कि बिहार विकास मिशन के गठन के समय जदयू के रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी सदस्य बनाया गया था. हालांकि प्रशांत किशोर इससे अलग हो चुके हैं. मिशन का गठन जदयू, आरजेडी और कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार के समय की गई थी. लेकिन अब नीतीश कुमार एनडीए की नेतृत्व में सरकार चला रहे हैं. मिशन की पांचवी बैठक एनडीए गठबंधन में ही हुआ था. शनिवार की बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सीएम हर घर नल जल योजना सहित कई लंबित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दे सकते हैं.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम सचिवालय के संवाद कक्ष में बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की छठी बैठक करेंगे. बैठक में सात निश्चय योजना की समीक्षा भी की जायेगीय. महागठबंधन सरकार में बनी इस मिशन की अब तक पांच बैठकें हो चुकी हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है.

  • सुमो के ट्वीट का JDU ने किया स्वागत, कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री https://t.co/QkaGCGcPAw

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिशन के हाथों में पटना मेट्रो का समन्वय
बिहार विकास मिशन का गठन 2016 में किया गया था. इसके माध्यम से सात निश्चय के साथ-साथ कौशल विकास मिशन, कृषि रोड मैप, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट सहित महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का समन्वय किया जाता है. बिहार विकास मिशन में कई कमेटियां और उप कमेटियां भी बनाई गई हैं.

सात निश्चय पर सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक

योजनाओं की जानकारी लेंगे सीएम
आपको बता दें कि, बिहार विकास मिशन के तहत सात निश्चय को लेकर सीएम समीक्षा करते हैं. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री और कई विभागों के मंत्री के साथ मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. सात निश्चय में सीएम खासकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल जल योजना, पक्की गली-नाली का निर्माण और अन्य योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जाती है. समीक्षा के समय अधिकारी पिछले टारगेट की पुरी स्थिति से अवगत कराते हैं. सीएम कौशल विकास मिशन के निर्धारित लक्ष्य का भी जानकारी लेंगे.

prashant kishor with nitish kumar
सीएम नीतीश कुमार के साथ प्रशांत किशोर

महागठबंधन की सरकार में मिशन का गठन
गौरतलब है कि बिहार विकास मिशन के गठन के समय जदयू के रणनीतिकार प्रशांत किशोर को भी सदस्य बनाया गया था. हालांकि प्रशांत किशोर इससे अलग हो चुके हैं. मिशन का गठन जदयू, आरजेडी और कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार के समय की गई थी. लेकिन अब नीतीश कुमार एनडीए की नेतृत्व में सरकार चला रहे हैं. मिशन की पांचवी बैठक एनडीए गठबंधन में ही हुआ था. शनिवार की बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सीएम हर घर नल जल योजना सहित कई लंबित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दे सकते हैं.

Intro:पटना-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम सचिवालय संवाद में 11 बजे से बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की छठी बैठक करेंगे। बैठक में सात निश्चय योजना की समीक्षा करेंगे बिहार विकास मिशन का गठन 2016 में किया गया था और अब तक पांच बैठकें हो चुकी है । बिहार विकास मिशन के माध्यम से सात निश्चय के साथ कौशल विकास मिशन, कृषि रोड मैप, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट सहित महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का समन्वय किया जाता है। बिहार विकास मिशन में कई कमेटियां और उप कमेटियां भी बनाई गई हैं।


Body: बिहार विकास मिशन सात निश्चय को लेकर मुख्यमंत्री गहन समीक्षा करते हैं उपमुख्यमंत्री और कई विभागों के मंत्री के साथ मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारी बैठक में होंगे। सात निश्चय खासकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल जल योजना पक्की गली नाली का निर्माण और अन्य योजनाओं को लेकर क्या स्थिति है पूरी जानकारी लेते हैं खासकर पिछला जो टारगेट दिया गया था कहां तक पूरा हुआ है उसे भी देखेंगे। कौशल विकास मिशन के भी निर्धारित लक्ष्य की क्या स्थिति है उसकी भी जानकारी लेंगे।


Conclusion:बिहार विकास मिशन का जब गठन किया गया था तो उसमें प्रशांत किशोर को भी सदस्य बनाया गया था लेकिन प्रशांत किशोर इससे अलग हो गए। जब मिशन का गठन किया गया था उसमें बिहार में महागठबंधन की सरकार थी इसमें आरजेडी और कांग्रेस भी शामिल थी लेकिन अब एनडीए की सरकार बिहार में चल रही है । पांचवी बैठक जब हुआ था उस समय भी एनडीए की ही सरकार थी आज की बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है खासकर अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना को हर हाल में लक्ष्य से पहले पूरा करने का निर्देश देंगे।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.