पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज शिक्षा विभाग की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री आवास में ही समीक्षा बैठक का आयोजन हो रहा है. इसमें मंत्री सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट लेंगे और आगे दिशा निर्देश देंगे. शिक्षा विभाग में सातवें चरण का नियोजन होना है और उसके लिए सभी नियोजन इकाईयों से रिक्तियां पहले ही मांगी गई है.
पढ़ें-बिहार में बंगला पॉलिटिक्स: 'तेजस्वी के बाथरूम तक लगे थे 46 AC', सुशील मोदी का CM नीतीश पर हमला
इतने शिक्षकों की हुई नियुक्ति: छठे चरण में 33750 शिक्षकों का नियोजन होना था लेकिन केवल 1850 शिक्षकों की ही नियुक्ति हो पाई. सातवें चरण में हो रहे विलंब के कारण अभ्यर्थियों का लगातार आंदोलन भी हो रहा है. बिहार में डेढ़ लाख शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं ऐसे में आने वाले दिनों में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया तेज होगी, उसको लेकर मुख्यमंत्री चर्चा कर सकते हैं.
इन यजनाओं पर ली जाएगी रिपोर्ट: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में साइकिल योजना, पोशाक योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजना की मुख्यमंत्री रिपोर्ट लेंगे. स्कूल से जो बच्चे बाहर रह गए हैं उनकी दाखिला सहित शिक्षा की गुणवत्ता पर भी चर्चा होगी. जनता दरबार में भी लगातार मुख्यमंत्री को शिकायतें मिलती रही है कि शिक्षक स्कूल समय पर नहीं आते हैं, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री दिशा निर्देश देंगे. साथ ही स्कूल भवनों और अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा होगी.
पढ़ें-CM नीतीश कुमार आज करेंगे कृषि रोडमैप की समीक्षा, आगे की रणनीति पर होगा मंथन