पटना: दिल्ली दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वहीं, आज नीतीश कुमार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को पटना लौटने का कार्यक्रम है. पार्टी नेताओं से भी लगातार नीतीश चर्चा कर रहे हैं.
कोरोना काल और विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार का लंबे अंतराल के बाद दिल्ली दौरा हो रहा है. जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. जिसमें एमएलसी के 12 सीटों को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बातचीत किया है.
यह भी पढ़ें - बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
सीएम करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात
वहीं, लोजपा को लेकर भी अपनी बात एक बार फिर से रखी. प्रधानमंत्री से बिहार के विकास को लेकर चर्चा की है और अब राष्ट्रपति से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे. पार्टी के सांसदों के साथ भी नीतीश कुमार ने बैठक की है और राज्यसभा में रामनाथ ठाकुर को संसदीय दल का नेता भी चयनित किया है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को पटना लौटेंगे.