Patna News: चुनावी मोड में नीतीश कुमार, अब प्रकोष्ठ अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी से करेंगे मुलाकात, लेंगे फीडबैक - नीतीश कुमार सभी विधानसभा प्रभारी से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी मोड में दिख रहे हैं, आज वो जदयू के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रवक्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक लेंगे. इससे पहले सीएम नीतीश पार्टी के सांसद विधायक से मुलाकात कर चुके हैं और लगातार संगठन के लोगों से मिल रहे हैं, उसी कड़ी में अब ये तीसरे चरण की मीटिंग होने जा रही है.
![Patna News: चुनावी मोड में नीतीश कुमार, अब प्रकोष्ठ अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी से करेंगे मुलाकात, लेंगे फीडबैक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-09-2023/1200-675-19585645-thumbnail-16x9-picc.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Bihar Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Sep 23, 2023, 11:03 AM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 4:05 PM IST
पटनाः ऐसे तो 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है और बिहार विधानसभा का चुनाव 1 साल बाद 2025 में होगा, लेकिन नीतीश कुमार लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव की तैयारी करते अभी से दिख रहे हैं और इसीलिए पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है कि 2020 के चुनावी रिजल्ट को हम लोगों ने चुनौती के रूप में लिया है और लगातार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः जिस बहन के आशीर्वाद से Nitish Kumar बने थे बिहार के CM, वो चाहती हैं कि भाई की तरक्की हो.. बनें देश का प्रधानमंत्री
प्रकोष्ठ अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी के साथ मीटिंगः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले 23 और 24 सितंबर को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने वाले थे, लेकिन अब 24 सितंबर के स्थान पर 25 सितंबर को बैठक होगी. दो दिनों में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के नेताओं को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है और सभी प्रवक्ता भी बैठक में शामिल होंगे. वहीं 243 विधानसभा प्रभारी को भी बुलाया गया है, बिहार की वर्तमान परिस्थितियों और चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से नीतीश कुमार फीडबैक लेंगे. उम्मीदवार से लेकर सीटों तक के बारे में पार्टी नेताओं से चर्चा कर सकते हैं.
लगातार बैठक कर रहे हैं मुख्यमंत्रीः प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है संगठन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं और 2020 में पार्टी के प्रदर्शन के बाद ही हम लोगों ने उसे चुनौती के रूप में लिया था और लगातार चुनाव की तैयारी में लगे हैं. पार्टी प्रवक्ता हेमराज राम का कहना है नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं के बीच में ही रहते हैं और लगातार कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के निर्देश का इंतजार करते हैं और अभी तो सामने चुनाव है इसलिए इन परिस्थितियों का मुकाबला के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण है.
फिडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री आवास में होगी बैठकः बैठकबाद 23 सितंबर को मुख्यमंत्री पार्टी के सभी पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रवक्ता से मिलेंगे और वन-टू-वन फीडबैक लेंगे. 25 सितंबर को मुख्यमंत्री 243 विधानसभा प्रभारी के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री आवास में दोनों दिन बैठक होगी. बैठक के लिए सभी को सूचना दे दी गई है.
"संगठन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार बैठक कर रहे हैं. 2020 में पार्टी के प्रदर्शन के बाद ही हम लोगों ने उसे चुनौती के रूप में लिया था और लगातार चुनाव की तैयारी में लगे हैं"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
2020 का रिजल्ट पार्टी के लिए बड़ी चुनौतीः विधानसभा चुनाव में जदयू को केवल 43 सीट पर जीत मिली थी और पार्टी का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन माना जाता है, पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गयी और बिहार में पहली बार बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में आ गई. हालांकि नीतीश कुमार अभी महागठबंधन में शामिल है और सरकार चला रहे हैं, लेकिन 2020 का प्रदर्शन को कैसे सुधारे यह एक बड़ी चुनौती बन गया है और उसी को लेकर पूरी ताकत पार्टी की ओर से लगाई जा रही है और खुद नीतीश कुमार एक-एक चीज की मॉनीटरिंग कर रहे हैं
तीन महीना से लगातार बैठकों का सिलसिलाः उसी के तहत 2 दिनों तक होने वाली ये बैठक भी महत्वपूर्ण है. पिछले 3 महीने से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद से मिल चुके हैं। सभी विधायक और विधान पार्षद से भी मुलाकात कर चुके हैं. पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों से भी फीडबैक ले चुके हैं जिला अध्यक्ष और प्रमंडल प्रभारी के साथ प्रखंड अध्यक्ष तक से मुख्यमंत्री मिल चुके हैं ।अब सभी पर प्रकोष्ठ के नेताओं और प्रवक्ता के साथ विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विधानसभा प्रभारी से मिलने वाले हैं. इसलिए इस बैठक पर सब की नजर है.
राजनीतिक जानकारों का क्या है कहनाः राजनीतिक जानकार भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव से पहले हर बार पार्टी नेताओं से उनकी राय लेते हैं और अभी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव के भी कयास लगाए जा रहे हैं. इसलिए नीतीश कुमार अपनी तैयारी पूरी तरह रखना चाहते हैं. भले ही विधानसभा का चुनाव 2025 में होने वाला है, लेकिन यदि पहले चुनाव हुआ तो पार्टी का पहले का प्रदर्शन सुधर जाए इसकी कोशिश हो रही है.