ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर PM की पांचवीं बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे CM नीतीश कुमार - बिहार में कोरोना

बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस खतरे को लेकर बैठक करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री एक अन्य मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 2:28 PM IST

पटना: कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. मंगलवार को भी पीएम ने कई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. उस मीटिंग में जो सीएम नहीं जुड़ पाए थे, उनके साथ बुधवार को मीटिंग होनी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बुधवार को एक अणे मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार बैठक 3 बजे से शुरू होनी है. जानकारी के मुताबिक सीएम कोरोना महामारी को लेकर अब तक की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी

पीएम लेंगे नीतीश कुमार से फीडबैक
यह प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री की पांचवीं बैठक है. बैठक में कोरोना संक्रमण काल के दौरान अब तक की क्या स्थिति है, उसका प्रधानमंत्री फीडबैक ले रहे हैं. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्र सरकार इसके आधार पर आगे की रणनीति तय करेगी. वहीं, अनलॉक-1 को लेकर भी चर्चा की जानी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार को लेकर अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे.

बैठक के बाद केंद्र सरकार बनाएगी रणनीति
बता दें कि पूरे देश में अनलॉक-1 के तहत कई तरह की छूट दी गई है. लेकिन, कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बावजूद सरकार विभिन्न क्षेत्रों में छूट का दायरा बढ़ाती जा रही है, इस स्थिति को लेकर पीएम फीडबैक लेंगे. इसके अलावा अभी चीन के साथ जिस प्रकार विवाद हुआ है, उसको लेकर भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

पटना: कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. मंगलवार को भी पीएम ने कई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. उस मीटिंग में जो सीएम नहीं जुड़ पाए थे, उनके साथ बुधवार को मीटिंग होनी है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बुधवार को एक अणे मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार बैठक 3 बजे से शुरू होनी है. जानकारी के मुताबिक सीएम कोरोना महामारी को लेकर अब तक की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी

पीएम लेंगे नीतीश कुमार से फीडबैक
यह प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री की पांचवीं बैठक है. बैठक में कोरोना संक्रमण काल के दौरान अब तक की क्या स्थिति है, उसका प्रधानमंत्री फीडबैक ले रहे हैं. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्र सरकार इसके आधार पर आगे की रणनीति तय करेगी. वहीं, अनलॉक-1 को लेकर भी चर्चा की जानी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार को लेकर अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे.

बैठक के बाद केंद्र सरकार बनाएगी रणनीति
बता दें कि पूरे देश में अनलॉक-1 के तहत कई तरह की छूट दी गई है. लेकिन, कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बावजूद सरकार विभिन्न क्षेत्रों में छूट का दायरा बढ़ाती जा रही है, इस स्थिति को लेकर पीएम फीडबैक लेंगे. इसके अलावा अभी चीन के साथ जिस प्रकार विवाद हुआ है, उसको लेकर भी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.