पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर, गया और नवादा में गंगाजल पहुंचाने की उद्भव योजना का आज एरियल सर्वे करेंगे. इससे पहले वो मोकामा के मरांची भी जाएंगे. यहां भी वो गंगा उद्भव परियोजना का निरीक्षण करेंगे. दरअसल मुख्यमंत्री की ये योजना गंगाजल को मोकामा से राजगीर, गया और नवादा ले जाने की है. मानसून के 3 महीनों में गंगाजल इन इलाकों में स्टोर किया जाएगा. इससे लोगों को सालों भर पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही क्षेत्र का वाटर लेवल भी ऊपर आएगा. नीतीश कुमार मोकामा में गंगा किनारे जाकर जल संसाधन विभाग की इस अति महत्वपूर्ण योजना का निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने कई संप हाउस का किया निरीक्षण, बरसात से पहले तैयारियों का लिया जायजा
मोकामा में प्रशासनिक तैयारियां पूरी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोकामा आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मोकामा के मरांची हाई स्कूल में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उतरेंगे और गंगा किनारे जाकर गंगा उद्भव परियोजना का निरीक्षण करेंगे. पटना डीएम कुमार रवि और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा पहले ही कार्यस्थल का जायजा ले चुके हैं.
आम लोगों के आने पर पूरी तरह पाबंदी: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि सीएम शनिवार 29 अगस्त को मोकामा में दिन के 11 से 12 बजे के बीच परियोजना का निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम के दौरान आम लोगों के आगमन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. यह योजना राजगीर होते हुये गया तक गंगा को ले जाने की है. इस परियोजना का सीएम बारीकी से निरीक्षण करेंगे. ताकी निर्धारित समय पर इसे पूरा किया जा सके.
मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पहले ही मोकामा आने की बात कह चुके हैं. लिहाजा सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. आगमन को लेकर मोकामा के लोगों में खुशी का माहौल है, लेकिन सीएम के संबोधन नहीं होने पर लोगों में थोड़ी सी नाराजगी दिख रही है.