पटना: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) पर नियंत्रण के साथ ही बिहार में धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है. फिलहाल अनलॉक-5 चल रहा है. सरकार अब अनलॉक-6 (Unlock 6) की तैयारी में है. इसी सिलसिले में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बोले- तीसरी लहर से पहले बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 25 अगस्त को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अनलॉक को लेकर महच्वपूर्ण फैसला होगा. अनलॉक 5 में कई तरह की रियायत दी गई हैं, लेकिन अब तक धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला नहीं हुआ था. बुधवार को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री धार्मिक स्थल खोलने काे लेकर फैसला ले सकते हैं. हालांकि अभी भी एहतियात बरतते हुए ही इस बाबत कोई निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चार महीने के बाद पटना के स्कूलों में फिर से लौटी रौनक
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं और उसको देखते हुए पहले के फैसलों में भी कुछ और छूट दी जा सकती है. मुख्य सचिव के स्तर पर डीएम से भी लगातार रिपोर्ट ली गई है और अब मुख्यमंत्री अनलॉक 6 को लेकर फैसला लेंगे.
आपको बताएं कि अनलॉक 5 में स्कूल भी खोल दिया गया है तो वहीं सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थान भी खोले गए हैं. हालांकि सभी 50% क्षमता के साथ ही खोले गए हैं. अभी 25 अगस्त तक अनलॉक 5 लागू है. ऐसे में 26 अगस्त से सरकार अनलॉक 6 को लेकर फैसला लेगी. मुख्यमंत्री क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैबिनेट की बैठक भी करेंगे.