ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला, सोमवार को होने जा रही है कैबिनेट की बैठक

सीएम नीतीश कुमार मंगलवार की जगह सोमवार को कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. ऐसे सूत्रों से जानकारी मिली है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में नहीं रहेंगे और इसी कारण यह फैसला लिया गया है, लेकिन चर्चा इससे अलग है कि मुख्यमंत्री कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा सोमवार को ही मुख्यमंत्री जदयू के सभी 243 विधानसभा प्रभारी के साथ भी 121 बैठक करने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 6:34 PM IST

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सोमवार को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ऐसे तो मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हर सप्ताह करने का फैसला कर रखा है, लेकिन जब भी कोई जरूरी कार्य होता है तो उसके हिसाब से कैबिनेट की बैठक में तिथियों को बदला जाता है. ऐसे में जो जानकारी मिल रही है कि मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना में नहीं रहेंगे और इसीलिए बैठक सोमवार को हो रही है.

ये भी पढ़ें : Nitish Cabinet Meeting: प्रवासी मजदूरों को लेकर बड़ा फैसला..अब मृत्यु होने पर आश्रितों को सरकार देगी दो लाख

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दे सकते हैं दर्जा : वैसे यह चर्चा भी है कि मुख्यमंत्री सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसमें चर्चा यह भी है कि नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने का फैसला भी एक हो सकता है. सीएम नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडे पर स्वीकृति दी थी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए थे. इसमें शिक्षक सेवक और तालिमी मरकज का मानदेय 11000 रुपए प्रतिमा से बढ़कर ₹22000 करने की स्वीकृति भी दी गई थी.

पिछली बैठक में बढ़ाया था विकास मित्रों का मानदेय : पिछले बैठक में विकास मित्रों का मानदेय भी 13700 से बढ़कर ₹25000 प्रति माह करने की स्वीकृति दी गई थी. वहीं सैफ के जवानों का मानदेय भी 15% बढ़ाने का फैसला भी लिया गया था. इसके साथ ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना शुरू करने की स्वीकृति भी दी गई थी. इसके अलावा 69693 शिक्षकों के द्वितीय चरण में बहाली का बीएससी से कराने का बड़ा फैसला भी लिया गया था. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री सोमवार को कैबिनेट की बैठक क्या कुछ फैसला लेते हैं.

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सोमवार को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ऐसे तो मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हर सप्ताह करने का फैसला कर रखा है, लेकिन जब भी कोई जरूरी कार्य होता है तो उसके हिसाब से कैबिनेट की बैठक में तिथियों को बदला जाता है. ऐसे में जो जानकारी मिल रही है कि मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना में नहीं रहेंगे और इसीलिए बैठक सोमवार को हो रही है.

ये भी पढ़ें : Nitish Cabinet Meeting: प्रवासी मजदूरों को लेकर बड़ा फैसला..अब मृत्यु होने पर आश्रितों को सरकार देगी दो लाख

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दे सकते हैं दर्जा : वैसे यह चर्चा भी है कि मुख्यमंत्री सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसमें चर्चा यह भी है कि नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने का फैसला भी एक हो सकता है. सीएम नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडे पर स्वीकृति दी थी, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए थे. इसमें शिक्षक सेवक और तालिमी मरकज का मानदेय 11000 रुपए प्रतिमा से बढ़कर ₹22000 करने की स्वीकृति भी दी गई थी.

पिछली बैठक में बढ़ाया था विकास मित्रों का मानदेय : पिछले बैठक में विकास मित्रों का मानदेय भी 13700 से बढ़कर ₹25000 प्रति माह करने की स्वीकृति दी गई थी. वहीं सैफ के जवानों का मानदेय भी 15% बढ़ाने का फैसला भी लिया गया था. इसके साथ ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना शुरू करने की स्वीकृति भी दी गई थी. इसके अलावा 69693 शिक्षकों के द्वितीय चरण में बहाली का बीएससी से कराने का बड़ा फैसला भी लिया गया था. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री सोमवार को कैबिनेट की बैठक क्या कुछ फैसला लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.