पटनाः मुंबई में विपक्षी दलों की तीसरी बैठक आज से शुरू होने जा रही है, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल आज से रणनीति बनाएंगे, दो दिनों तक विपक्षी दलों की बैठक होगी. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से आज भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें 28 दलों के विपक्षी नेता शामिल होंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज ही मुंबई के लिए निकलेगें.
ये भी पढ़ेंः INDIA Alliance Meeting: 'मुझे संयोजक नहीं बनना है', क्या इनकार के बहाने नीतीश कुमार ठोक रहे दावा?
मुंबई में दो दिनों तक चलेगी विपक्षी दलों की बैठकः 2 दिनों तक चलने वाली विपक्षी दलों की बैठक में संयोजक और राज्यों में सीटों का बंटवारा किस प्रकार से हो इस पर मंथन होगा साथ ही चुनाव के लिए किस तरह से अभियान चलाया जाए, उसे पर भी रणनीति बनाई जाएगी. विपक्षी दलों की पहली बैठक इसी साल 23 जून को पटना में हुई थी. नीतीश कुमार के पहल पर सभी प्रमुख विपक्षी दल के नेता एक मंच पर जुटे थे, जो काफी सराहनीय रही.
पटना और बेंगलुरु के बाद मुंबई में तीसरी बैठक ः उसके बाद बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई, जिसमें गठबंधन का नाम इंडिया दिया गया और अब जाकर तीसरी बैठक आज से होने जा रही है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी और फैसला होगा. लेकिन सबसे अधिक चर्चा संयोजक पद को लेकर है, जिसमें कई नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं. नीतीश कुमार को लेकर हर बैठक से पहले कयास लगाए जाते रहे हैं. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेता के नाम भी इसमें जोड़े जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए आ रहे कई नामः दूसरी तरफ प्रधानमंत्री पद के लिए कई दलों की ओर से अपने नेता का नाम आगे किया जा रहा है. जदयू की तरफ से नीतीश कुमार का नाम लिया जा रहा है, वहीं आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल सपा की तरफ से अखिलेश यादव, टीएमसी की तरफ से ममता बनर्जी और कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी का नाम लिया जा रहा है. हालांकि सभी दल के नेता लगातार कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर बाद में फैसला होगा.
संयोजक पद को लेकर हो सकता है नाम का ऐलानः बहरहाल इस बार संयोजक के पद पर फैसला होना तय माना जा रहा है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि किसे संयोजक की जिम्मेवारी दी जाती है. बता दें कि मुंबई में आज से शुरू होने वाली बैठक के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले ही जा चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दोपहर में मुंबई के लिए रवाना होंगे.