ETV Bharat / state

ललित नारायण मिश्रा और जगदेव प्रसाद की जयंती पर सीएम ने किया नमन

सीएम नीतीश कुमार ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद (Jagdev Prasad Birth Anniversary) और ललित नारायण मिश्रा की जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, पटना के जगदेव पथ स्थित जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर उनके पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Former Union Minister Nagmani) ने माल्यार्पण करने के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पर क्या टिप्पणी की? पढ़ें पूरी खबर में..

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 2:55 PM IST

पटना: 'बिहार के लेनिन' के नाम से मशहूर अमर शहीद जगदेव प्रसाद और ललित नारायण मिश्रा की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सादे समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि कोरोना के कारण नीतीश कुमार अपने आवास पर ही जयंती और पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं. वे किसी भी राजकीय समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. सभी महापुरुषों को जयंती और पूण्य तिथि के मौके पर सीएम आवास में ही श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के सभी अधिकारी मौजूद थे.

'बिहार के लेनिन' के नाम से मशहूर अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में जगदेव प्रसाद के पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, राष्ट्रीय शोषित समाज दल के बैनर तले इसे शताब्दी जयंती समारोह के रूप में मना रहे हैं. पटना के जगदेव पथ स्थित जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर उनके पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने माल्यार्पण करने के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर नागमणि की पार्टी और उनके समाज के काफी संख्या में नेतागण उपस्थित रहे.

देखें वीडियो

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि उनके पिता शहीद जगदेव प्रसाद समाज में दलितों शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते थे. उनका नारा था कि 100 में 90 शोषित हैं और 90 भाग हमारा है. उन्होंने कहा कि मार्च के महीने से वह पूरे प्रदेश भर में जगदेव रथ यात्रा निकालेंगे. इस दौरान वे प्रदेश भर में घूम-घूम कर अपनी पार्टी के माध्यम से प्रदेश की जनता को भाजपा, नीतीश कुमार और लालू यादव के खिलाफ एक राजनीतिक विकल्प देंगे. साथ ही 2025 में सरकार बनाने के लिए दावेदारी मजबूत करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जबसे उन्होंने जदयू छोड़ा है, उसके बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कार्यक्रम में जगदेव पथ के पास शरीक नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव प्रसाद की नीतियों के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह प्रदेश में घूम-घूम कर जगदेव प्रसाद की नीतियों के बारे में लोगों को बताएंगे और दलितों और वंचितों के हक की आवाज को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा की तैयारी उनकी ऐसी होगी कि 2025 में उनकी सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें - जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती पर शताब्दी समारोह मनाएंगे बेटे नागमणि, 28 फरवरी को पटना में समापन

यह भी पढ़ें - जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: 'बिहार के लेनिन' के नाम से मशहूर अमर शहीद जगदेव प्रसाद और ललित नारायण मिश्रा की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित सादे समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि कोरोना के कारण नीतीश कुमार अपने आवास पर ही जयंती और पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं. वे किसी भी राजकीय समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. सभी महापुरुषों को जयंती और पूण्य तिथि के मौके पर सीएम आवास में ही श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय के सभी अधिकारी मौजूद थे.

'बिहार के लेनिन' के नाम से मशहूर अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में जगदेव प्रसाद के पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, राष्ट्रीय शोषित समाज दल के बैनर तले इसे शताब्दी जयंती समारोह के रूप में मना रहे हैं. पटना के जगदेव पथ स्थित जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर उनके पुत्र और पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने माल्यार्पण करने के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर नागमणि की पार्टी और उनके समाज के काफी संख्या में नेतागण उपस्थित रहे.

देखें वीडियो

पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि उनके पिता शहीद जगदेव प्रसाद समाज में दलितों शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते थे. उनका नारा था कि 100 में 90 शोषित हैं और 90 भाग हमारा है. उन्होंने कहा कि मार्च के महीने से वह पूरे प्रदेश भर में जगदेव रथ यात्रा निकालेंगे. इस दौरान वे प्रदेश भर में घूम-घूम कर अपनी पार्टी के माध्यम से प्रदेश की जनता को भाजपा, नीतीश कुमार और लालू यादव के खिलाफ एक राजनीतिक विकल्प देंगे. साथ ही 2025 में सरकार बनाने के लिए दावेदारी मजबूत करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जबसे उन्होंने जदयू छोड़ा है, उसके बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कार्यक्रम में जगदेव पथ के पास शरीक नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव प्रसाद की नीतियों के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह प्रदेश में घूम-घूम कर जगदेव प्रसाद की नीतियों के बारे में लोगों को बताएंगे और दलितों और वंचितों के हक की आवाज को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा की तैयारी उनकी ऐसी होगी कि 2025 में उनकी सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें - जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती पर शताब्दी समारोह मनाएंगे बेटे नागमणि, 28 फरवरी को पटना में समापन

यह भी पढ़ें - जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.