पटना: जदयू में पिछले एक साल से कई तरह का निर्माण कार्य चल रहा है. पार्टी का नया सभागार कर्पूरी सभागार बना है. उसके अलावा पार्टी मुख्यालय का जो मुख्य भवन है, उसमें भी कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक-एक कर सभी का मुआयना किया और पूरी जानकारी ली. मुख्यमंत्री के अचानक मना करने से थोड़ी देर के लिए हलचल भी मची रही.
ये भी पढ़ें- लगातार सातवें साल गणतंत्र दिवस पर नहीं दिखेगी बिहार की झांकी, केंद्र ने फिर किया खारिज
पार्टी नेताओं को दिए दिशा-निर्देश
एक घंटे तक मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय में घूम-घूमकर एक एक चीज के बारे में जानकारी लेते रहे और पार्टी नेताओं को दिशा निर्देश भी दिया. कर्पूरी जयंती इस बार पार्टी कार्यालय में ही मनाया गया है. कर्पूरी सभागार में इसका आयोजन किया गया. जयंती कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने जदयू ऑफिस में निर्माण कार्यों को देखना शुरू किया. भवन निर्माण मंत्री और साथ में पार्टी के संगठन के नेता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बोले नीतीश- जब तक हूं, समाज के लोगों की सेवा करता रहूंगा
सीएम ने पार्टी नेताओं से की बातचीत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने काफी देर तक पार्टी नेताओं से बातचीत की. तब तक काफी गहमागहमी पार्टी कार्यालय में बना रहा. एक घंटे के बाद मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय से सीएम आवास के लिए रवाना हुए. जदयू कार्यालय में बड़ा आधुनिक सभागार बनाया गया है, इसके अलावा पार्टी में नया हॉल का भी निर्माण किया जा रहा है. पुराने भवन को थोड़ा तो नहीं गया है, लेकिन कई तरह के बदलाव किए गए हैं.