पटनाः जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को लेकर बातचीत की (CM Nitish Kumar statement on Prashant Kishore). चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस के साथ काम करने की चर्चा को लेकर सीएम ने कहा कि कौन किसके साथ काम करे, राजनीतिक रूप से सभी स्वतंत्र हैं. जहां तक प्रशांत किशोर का मेरे साथ संबंध की बात है, तो मेरा व्यक्तिगत संबंध है. जब हम बीमार पड़े थे, तो उन्होंने फोन किया था. जब दिल्ली गए थे तो मिले भी थे. मेरे साथ उनके अलग संबंध हैं. लेकिन कौन क्या कर रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. वे पहले बीजेपी के साथ थे, फिर हम लोगों के साथ आए. कई लोगों के लिए काम किए.
यह भी पढ़ें- PK को रविशंकर प्रसाद का जवाब- 'जनता का मूड जानता हूं, 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रमाणिक आशीर्वाद देगी'
सीएम ने नहीं दी खास प्रतिक्रियाः बातों ही बातों में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से हंसते हुए कहा कि आप कह रहे हैं, तो अब जब मिलेंगे तो मैं पूछ लूंगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इन मामलों में मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है और ना ही कोई मेरा इंटरफ्रेंस है. आपको जानकारी दें कि 16 अप्रैल को जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Renowned election strategist Prashant Kishor) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी. अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति का खाका पेश किया था.
कांग्रेस आलाकमान करेगा फैसला: सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व किशोर की इस चुनावी रणनीति और उनके पार्टी से जुड़ने के बारे में जल्द फैसला करेगा. कांग्रेस नेताओं के साथ प्रशांत किशोर की बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा था कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष को 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी. जो योजना उन्होंने सामने रखी है, उस पर पार्टी का एक समूह विचार करेगा और एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. इसके बाद इस पर अंतिम फैसला होगा.
कौन हैं प्रशांत किशोर: मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखने वाले किशोर अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो वह दूसरी बार सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे. इससे पहले, वह कुछ समय के लिए जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़े थे हालांकि बाद में इससे अलग हो गए. वह पिछले करीब एक दशक से चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम कर रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के सफल चुनावी अभियान के बाद किशोर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद-जदयू-कांग्रेस के महागठबंधन की चुनावी जीत में अहम भूमिका निभाई.
कई पार्टियों के लिए किया कामः इसके बाद उन्होंने 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, 2019 के आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, तथा 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक के लिए काम किया. इन चुनाव अभियानों में भी वह सफल रहे. हालांकि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बतौर चुनावी रणनीतिकार उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP