ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे नीतीश, बोले- 'वो अपनी पार्टी का कार्यक्रम खत्म कर लें बाद में..' - ईटीवी भारत न्यूज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है. उन्होंने कहा यह यात्रा कांग्रेस पार्टी का निजी कार्यक्रम है. वह यात्रा पूरी कर लें. इसके बाद हम लोग मिलकर विपक्ष की एकजुटता पर बातचीत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:53 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे नीतीश

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा अभी चढ़ा हुआ है. यहां जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपना पक्ष स्पष्ट (CM Nitish kumar statement on Bharat Jodo Yatra) कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह एक पार्टी का कार्यक्रम है. वह अपने पार्टी का कार्यक्रम कर लें. वह यात्रा पूरी कर लें उसके बाद अन्य विषयों पर बातचीत की जाएगी. वहीं प्रशांत किशोर के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन जैसे लोगों का कोई नोटिस नहीं लेते हैं. कुछ लोगों के बारे में हम चर्चा ही नहीं करते हैं. इनलोगों के बारे में हमसे मत पूछिए.

ये भी पढ़ेंः 'समाधान यात्रा' पर निकल रहे हैं CM नीतीश, 4 जनवरी से 7 फरवरी तक का ये रहा पूरा शेड्यूल

कांग्रेस अपनी यात्रा पूरी कर लें फिर बातचीत होगीः नये साल में विपक्ष को एकजुट करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो तरह से काम कर रहे हैं. विपक्ष के विभिन्न दलों के साथ हमारी बातचीत हो रही है. अभी मैं अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं. विपक्ष के सभी दलों को एकजुट करने का प्रयास होगा. अभी तो हम क्षेत्र में घूमने जा रहे हैं. फिर सभी लोगों से बातचीत होगी. कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी पार्टी का कार्यक्रम है. हर पार्टी को यात्रा करने का अधिकार है. जब वे अपनी पार्टी का कार्यक्रम कर लेंगे, तब हम उनलोगों के साथ बैठकर कैसे तालमेल होगा, यह सब तय करेंगे.

बीजेपी को देश के लिए नहीं, सिर्फ अपने लिए काम करना हैः बीजेपी को देश के लिए कोई काम नहीं करना है. इनलोगों को सिर्फ अपने ही लिए काम करना है. जब सीएम से पूछा गया कि बीजेपी ने अभी से ही 2024 की तैयारी शुरू कर दी है तो उन्होंने कहा कि वह अपनी तैयारी कर रहे हैं. इससे हमलोगों को क्या लेना-देना. बीजेपी को देश के लिए कोई काम नहीं करना है. इनलोगों को सिर्फ अपने ही लिए काम करना है. यही तो इस पार्टी का काम है. इसलिए तो हम इनसे अलग हो गए है. वहीं जेपी नड्डा के बिहार दौरे के कार्यक्रम पर कहा कि हर पार्टी को कार्यक्रम करने का अधिकार है. वह अपनी पार्टी की ओर से आए हैं. उनसे अब हमारा कोई लेना देना नहीं है.

"भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यक्रम है. र पार्टी को यात्रा करने का अधिकार है. वह अपने पार्टी का कार्यक्रम कर लें. वह यात्रा पूरी कर लें उसके बाद अन्य विषयों पर बातचीत की जाएगी. बीजेपी को देश के लिए कोई काम नहीं करना है. इनलोगों को सिर्फ अपने ही लिए काम करना है" - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.


भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे नीतीश

पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा अभी चढ़ा हुआ है. यहां जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपना पक्ष स्पष्ट (CM Nitish kumar statement on Bharat Jodo Yatra) कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह एक पार्टी का कार्यक्रम है. वह अपने पार्टी का कार्यक्रम कर लें. वह यात्रा पूरी कर लें उसके बाद अन्य विषयों पर बातचीत की जाएगी. वहीं प्रशांत किशोर के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन जैसे लोगों का कोई नोटिस नहीं लेते हैं. कुछ लोगों के बारे में हम चर्चा ही नहीं करते हैं. इनलोगों के बारे में हमसे मत पूछिए.

ये भी पढ़ेंः 'समाधान यात्रा' पर निकल रहे हैं CM नीतीश, 4 जनवरी से 7 फरवरी तक का ये रहा पूरा शेड्यूल

कांग्रेस अपनी यात्रा पूरी कर लें फिर बातचीत होगीः नये साल में विपक्ष को एकजुट करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो तरह से काम कर रहे हैं. विपक्ष के विभिन्न दलों के साथ हमारी बातचीत हो रही है. अभी मैं अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं. विपक्ष के सभी दलों को एकजुट करने का प्रयास होगा. अभी तो हम क्षेत्र में घूमने जा रहे हैं. फिर सभी लोगों से बातचीत होगी. कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी पार्टी का कार्यक्रम है. हर पार्टी को यात्रा करने का अधिकार है. जब वे अपनी पार्टी का कार्यक्रम कर लेंगे, तब हम उनलोगों के साथ बैठकर कैसे तालमेल होगा, यह सब तय करेंगे.

बीजेपी को देश के लिए नहीं, सिर्फ अपने लिए काम करना हैः बीजेपी को देश के लिए कोई काम नहीं करना है. इनलोगों को सिर्फ अपने ही लिए काम करना है. जब सीएम से पूछा गया कि बीजेपी ने अभी से ही 2024 की तैयारी शुरू कर दी है तो उन्होंने कहा कि वह अपनी तैयारी कर रहे हैं. इससे हमलोगों को क्या लेना-देना. बीजेपी को देश के लिए कोई काम नहीं करना है. इनलोगों को सिर्फ अपने ही लिए काम करना है. यही तो इस पार्टी का काम है. इसलिए तो हम इनसे अलग हो गए है. वहीं जेपी नड्डा के बिहार दौरे के कार्यक्रम पर कहा कि हर पार्टी को कार्यक्रम करने का अधिकार है. वह अपनी पार्टी की ओर से आए हैं. उनसे अब हमारा कोई लेना देना नहीं है.

"भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यक्रम है. र पार्टी को यात्रा करने का अधिकार है. वह अपने पार्टी का कार्यक्रम कर लें. वह यात्रा पूरी कर लें उसके बाद अन्य विषयों पर बातचीत की जाएगी. बीजेपी को देश के लिए कोई काम नहीं करना है. इनलोगों को सिर्फ अपने ही लिए काम करना है" - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.