पटना: राजनीति में ऐसा बहुत कम ही समय होता है, जब सत्ता पक्ष के किसी फैसले की विपक्ष सराहना करे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुजुर्गों के खर्च चलाने के लिए वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की. इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. सीएम के इस फैसले की विपक्ष भी सराहना कर रहा है.
आरजेडी विधायक अख्तरुल इमान शाहीन ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना तो पहले से ही थी. लेकिन कोई सरकार इस पर अमल नहीं कर रही थी. मगर नीतीश कुमार ने उसे लागू कर काफी सराहनीय काम किया है.
आरजेडी ने की तारीफ
अख्तरुल इमान ने कहा कि यदि कोई माता पिता को सताता है तो वह अपराध की श्रेणी में आता है. इस दिशा में सरकार की पहल काबीलेतारीफ है. सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले पर आरजेडी उनके साथ है और आगे भी रहेगी.
माता-पिता की उपेक्षा करने वालों पर त्वरित कार्रवाई
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट में माता-पिता की उपेक्षा करने वालों पर सजा का कानून बनाया. आज वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की जिसकी विपक्ष भी सराहना कर रहा है.