पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रहने का एक बार फिर से पता बदल गया है. मुख्यमंत्री फिर से एक अण्णे मार्ग में पूरी तरह से शिफ्ट कर गए हैं. पिछले साल एक अण्णे मार्ग से 7 सर्कुलर रोड आवास में रहने चले गए थे. सीएम के बंगला बदलने के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गई थी. बंगला और सरकार के सहयोगी दोनों बदल गए थे. उस वक्त मुख्यमंत्री ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला ले लिया था.
यह भी पढ़ें- गाड़ी हो या बंगला नीतीश कुमार के लिए '7 नंबर' लकी, 2024 तक 7 सर्कुलर रोड में रह सकते हैं CM
एक बार फिर बदला सीएम नीतीश का पता: साल 2022 में बंगला बदलने के कुछ समय बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई. उस समय कहा गया था कि मुख्यमंत्री आवास में मरम्मत का काम किया जा रहा है और इसलिए मुख्यमंत्री को 7 सर्कुलर रोड बंगला आवंटित कर दिया गया है. लेकिन मरम्मत का काम काफी लंबा चला और 10 महीने बाद अब मुख्यमंत्री फिर से एक अण्णे मार्ग में पहुंच गए हैं. ऐसे तो मुख्यमंत्री का सचिवालय एक अण्णे मार्ग में ही था लेकिन रहने के लिए 7 सर्कुलर रोड आवास जाते थे.
सियासी चर्चाओं का बाजार गरम: मुख्यमंत्री के फिर से बंगला बदलने के बाद कई तरह की सियासी चर्चाएं भी शुरू हो गईं हैं क्योंकि पिछले विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने महागठबंधन विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव को 2025 के लिये उत्तराधिकारी घोषित किया था. आरजेडी के साथ डील की भी चर्चा हो रही थी. वहीं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने की बात आरजेडी नेताओं के तरफ से कही जा रही थी. लेकिन अब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास में लौटने के बाद फिलहाल इन सब कयासों पर विराम लगना तय है.
सीएम के लक्की रहा है ये बंगला: ऐसे मुख्यमंत्री के लिए 7 सर्कुलर रोड का बंगला हमेशा से लक्की माना जाता रहा है. 2015 में इसी बंगले में रहते हुए फिर से मुख्यमंत्री पद पर वापसी की थी. उसके बाद मुख्यमंत्री आवास लौटे थे.। अब एक बार फिर से एक अण्णे मार्ग में मुख्यमंत्री लौटे हैं. देखना है कि बिहार में मुख्यमंत्री के फैसले का राजनीतिक रूप से भी कोई असर होता है या नहीं.