पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने आंख के इलाज के लिए दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम के एक आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Surgery) हो चुका है, जबकि खबर है कि उनकी दूसरी आंख का ऑपरेशन आज किया जाना है. बता दें कि नीतीश पिछले 22 जून से दिल्ली में ही हैं.
इसे भी पढ़ेंः बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था से बदहाल बिहार: हकीकत जानकर नीतीश ने दिल्ली में कराया इलाज ?
अभी दिल्ली में ही रहेंगे नीतीश
22 जून को दिल्ली जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा भी था कि वे सिर्फ आंख के इलाज के लिए यहां आए हैं. आज उनकी दूसरी आंख का भी ऑपरेशन हो जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसके बाद सीएम कुछ दिन और दिल्ली में ही रहेंगे. खबर ये भी है कि ठीक होने के बाद वे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं.
कैबिनेट विस्तार पर चर्चा संभव
केन्द्रीय कैबिनेट विस्तार भी जल्द किया जाना है, लिहाजा कैबिनेट में जदयू कि हिस्सेदारी पर भी चर्चा अहम है. खबर है कि कैबिनेट में भाजपा की ओर से मिल रही हिस्सेदारी से जदयू में सहमति नहीं है. इस लिहाज से भी सीएम का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ेंः आज बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, वर्चुअली जुड़ेंगे पार्टी अध्यक्ष नड्डा समेत कई दिग्गज
पारस गुट के नेताओं से भी कर सकते हैं मुलाकात
हाल में लोजपा में हुए दो फाड़ का सीधा-सीधा ठीकरा जदयू के उपर फोड़ा जा रहा था. हालांकि इस सवाल पर सीएम नीतीश ने इसे अंदरुनी मामला बताया था. पारस गुट के नेताओं के जदयू के संपर्क में होने की खबरें भी आ रही थी, लेकिन पशुपति पारस ने अपने बयान में कहा था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं. वे लोजपा को और मजबूत करेंगे. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम नीतीश पारस गुट के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.