ETV Bharat / state

किसानों की फसल क्षति अनुदान पर CM नीतीश कुमार कर रहे समीक्षा बैठक - मुख्य सचिव दीपक कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कृषि इनपुट अनुदान को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव भी जुड़े हैं.

patna
patna
author img

By

Published : May 5, 2020, 1:18 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अणे मार्ग में कृषि इनपुट अनुदान को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सरकार ने फसलों की क्षति की भरपाई के लिए 578.42 करोड़ का प्रावधान किया है. इस बैठक में सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद हैं.

बता दें कि किसानों को जल्द से जल्द अनुदान मिले इसको लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर पहले भी कई निर्देश दिए गए हैं. इसी के मद्देनजर सीएम मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिपोर्ट ले रहे हैं. मालूम हो कि बिहार सरकार 2019 में भी खरीफ की क्षति के लिए 3.44 लाख किसानों को 247.06 करोड़ की राशि भुगतान की थी. उससे पहले 2018 में 4.53 लाख किसानों को 368.64 करोड़ की राशि सरकार सब्सिडी में भुगतान कर चुकी है.

कृषि अनुदान को लेकर हुई बैठक
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग कृषि विभाग के आला अधिकारी के साथ जिलों के अधिकारी भी जुड़े हैं. मुख्यमंत्री कृषि अनुदान के साथ राशन कार्ड को लेकर भी समीक्षा कर रहे हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में गरीबों को अब तक राशन कार्ड मुहैया नहीं हो रहा है. वैसे लोगों को जीविका के माध्यम से चिन्हित किया गया है. चिन्हित किए गए लोगों को जल्द से जल्द राशन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो, साथ ही राशन कार्ड भी दी जाए. इसको लेकर पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया था. इसको लेकर सीएम ने समीक्षा कर रहे हैं.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक अणे मार्ग में कृषि इनपुट अनुदान को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सरकार ने फसलों की क्षति की भरपाई के लिए 578.42 करोड़ का प्रावधान किया है. इस बैठक में सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद हैं.

बता दें कि किसानों को जल्द से जल्द अनुदान मिले इसको लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर पहले भी कई निर्देश दिए गए हैं. इसी के मद्देनजर सीएम मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिपोर्ट ले रहे हैं. मालूम हो कि बिहार सरकार 2019 में भी खरीफ की क्षति के लिए 3.44 लाख किसानों को 247.06 करोड़ की राशि भुगतान की थी. उससे पहले 2018 में 4.53 लाख किसानों को 368.64 करोड़ की राशि सरकार सब्सिडी में भुगतान कर चुकी है.

कृषि अनुदान को लेकर हुई बैठक
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद रहे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग कृषि विभाग के आला अधिकारी के साथ जिलों के अधिकारी भी जुड़े हैं. मुख्यमंत्री कृषि अनुदान के साथ राशन कार्ड को लेकर भी समीक्षा कर रहे हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में गरीबों को अब तक राशन कार्ड मुहैया नहीं हो रहा है. वैसे लोगों को जीविका के माध्यम से चिन्हित किया गया है. चिन्हित किए गए लोगों को जल्द से जल्द राशन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो, साथ ही राशन कार्ड भी दी जाए. इसको लेकर पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया था. इसको लेकर सीएम ने समीक्षा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.