ETV Bharat / state

पटना: सीएम नीतीश कुमार आज 16 जिलों में चल रहे कम्यूनिटी किचन की करेंगे समीक्षा

कोरोना महामारी के दौर में कोई भूखा न रहे, इसे लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिलों में सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं. इस कड़ी में मुख्यमंत्री आज बाकी बचे 16 जिलों के कम्युनिटी किचन सेंटरों का वर्चुअल माध्यम से जायजा लेंगे. पढ़े पूरी खबर...

पटना
पटना
author img

By

Published : May 18, 2021, 12:26 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना काल में सरकार की ओर से चलाए जा रहे सामुदायिक किचन की आज दोबारा समीक्षा करेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री ने 22 जिलों के सामुदायिक किचन की समीक्षा बैठक की थी. वहीं, आज बाकी बचे 16 जिलों में चलाये जा रहे कम्यूनिटी किचन की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री और सभी आला अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में 'कोविड-App' से होगी 'होम आइसोलेशन ट्रैकिंग', सीएम नीतीश ने लॉन्च किया ऐप

खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ करेंगे बैठक
इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ भी बैठक करेंगे. बिहार सरकार ने मई और जून में लाभुकों को मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है. इस योजना का लाभ लाभुकों को मिल रहा है कि नहीं, इसकी भी समीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें: पटना: श्याम हॉस्पिटल पर मनमाना चार्ज वसूलने के लिए FIR दर्ज, 6 दिन में कोरोना मरीज से वसूले 2.75 लाख रुपये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 22 जिलों के कम्युनिटी किचन सेंटरों का वर्चुअल माध्यम से जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक किचन के लाभुकों से बातचीत भी की. इस दौरान जिलाधिकारियों को सीएम ने सामुदायिक किचन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

सोमवार को सीएम नीतीश ने कही थीं ये बातें

• मजदूर, निर्धन, गरीब, निराश्रित, निशक्त एवं जरुरतमंदों को दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाते रहें
ताकि कोई भूखा न रहे.
• जिलों में कम्युनिटी किचन सेंटर की संख्या और बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोग भोजन कर सकें.
• प्रखण्ड स्तर तक सामुदायिक किचान चलाने की व्यवस्था करें. अधिक से अधिक लोगों को चलाये जा रहे सामुदायिक
किचन की जानकारी दें ताकि वे इसका लाभ उठा सकें.
• केन्द्र पर आने वाले बच्चे-बच्चियों को दूध की भी व्यवस्था करायें.
• होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों और जरूरतमंदों को भी होम डिलीवरी के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करायें.
• अपनी जिम्मेवारी का सभी बेहतर निर्वहन करते रहें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.
• बिहार में हम लोग सभी का ख्याल रख रहे हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना काल में सरकार की ओर से चलाए जा रहे सामुदायिक किचन की आज दोबारा समीक्षा करेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री ने 22 जिलों के सामुदायिक किचन की समीक्षा बैठक की थी. वहीं, आज बाकी बचे 16 जिलों में चलाये जा रहे कम्यूनिटी किचन की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री और सभी आला अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में 'कोविड-App' से होगी 'होम आइसोलेशन ट्रैकिंग', सीएम नीतीश ने लॉन्च किया ऐप

खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ करेंगे बैठक
इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ भी बैठक करेंगे. बिहार सरकार ने मई और जून में लाभुकों को मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है. इस योजना का लाभ लाभुकों को मिल रहा है कि नहीं, इसकी भी समीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें: पटना: श्याम हॉस्पिटल पर मनमाना चार्ज वसूलने के लिए FIR दर्ज, 6 दिन में कोरोना मरीज से वसूले 2.75 लाख रुपये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 22 जिलों के कम्युनिटी किचन सेंटरों का वर्चुअल माध्यम से जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक किचन के लाभुकों से बातचीत भी की. इस दौरान जिलाधिकारियों को सीएम ने सामुदायिक किचन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.

सोमवार को सीएम नीतीश ने कही थीं ये बातें

• मजदूर, निर्धन, गरीब, निराश्रित, निशक्त एवं जरुरतमंदों को दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था सुचारु रूप से चलाते रहें
ताकि कोई भूखा न रहे.
• जिलों में कम्युनिटी किचन सेंटर की संख्या और बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोग भोजन कर सकें.
• प्रखण्ड स्तर तक सामुदायिक किचान चलाने की व्यवस्था करें. अधिक से अधिक लोगों को चलाये जा रहे सामुदायिक
किचन की जानकारी दें ताकि वे इसका लाभ उठा सकें.
• केन्द्र पर आने वाले बच्चे-बच्चियों को दूध की भी व्यवस्था करायें.
• होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों और जरूरतमंदों को भी होम डिलीवरी के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करायें.
• अपनी जिम्मेवारी का सभी बेहतर निर्वहन करते रहें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.
• बिहार में हम लोग सभी का ख्याल रख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.