ETV Bharat / state

G 20 Summit : दिल्ली से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, कहा- ' बहुत अच्छा रहा डिनर' - ईटीवी भारत न्यूज

जी 20 डिनर में शामिल होकर सीएम नीतीश कुमार पटना लौट आए है. उनका इस भोज में शामिल होना कई मायने में खास रहा. सबसे पहले तो नीतीश कुमार की एक लंबे अरसे के बाद पीएम मोदी से मुलाकात हुई. वहीं मोदी ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिलवाया. पढ़ें पूरी खबर..

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 5:55 PM IST

पटना : जी 20 सम्मेलन में शामिल होने वाले विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी मेहमानों के स्वागत में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शनिवार को एक भोज का आयोजन किया था. इसमें सीएम नीतीश कुमार सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी बुलाया गया था. इसी जी 20 डिनर में शामिल होकर पटना लौट आए हैं. नीतीश कुमार का इस डिनर में शामिल होना कई मायनों में खास रहा. वहीं इस डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी से भी सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात हुई.

ये भी पढ़ें : G20 Dinner में शामिल हुए नीतीश कुमार, डेढ़ साल बाद PM मोदी से मिले CM.. दिल्ली से लौटे पटना

"हमलोगों को चिट्ठी भेजी गई थी कि इस भोज में आना चाहिए. इसलिए हमलोग वहां गए थे. चार घंटे से अधिक समय तक वहां रहे. सभी लोगों से मिले. बहुत अच्छा आयोजन रहा".- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पीएम मोदी और सीएम नीतीश की हुई मुलाकात : जी 20 डिनर में नीतीश कुमार की न सिर्फ पीएम मोदी से मुलाकात हुई, बल्कि अच्छी बातचीत भी हुई. पीएम ने बिहार के सीएम को अमेरिका के राष्ट्रपित जो बाइडेन से भी मिलवाया. इसके अलावा इंडिया गठबंधन से जुड़े अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस डिनर में शरीक हुए और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित अन्य विदेशी मेहमानों से मुलाकात की. इस भोज में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रण नहीं मिला था. इस कारण पार्टी में इस बात को लेकर नाराजगी भी दिखी.

वाम दलों ने जताई नाराजगी : वाम दल को इंडिया गठबंधन के नेताओं का जी20 डिनर में शामिल होना नागवार गुजरा है. लेफ्ट समर्थक आर रघुनाथ ने तो यहां तक कह डाला कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को इस डिनर में जाने से बचना चाहिए. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी पहुंचे थे.

कयासबाजियों का बाजार रहा गर्म : इधर, बिहार में नीतीश कुमार के जी 20 डिनर में शामिल होने के बाद कायसबाजियों का बाजार भी गर्म रहा. क्योंकि एनडीएस से अलग होने के लंबे अरसे के बाद नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. वहीं जेडीयू या महागठबंधन की ओर से इस डिनर को लेकर कहीं किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया गया. वहीं डिनर में नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए थे.

पटना : जी 20 सम्मेलन में शामिल होने वाले विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी मेहमानों के स्वागत में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शनिवार को एक भोज का आयोजन किया था. इसमें सीएम नीतीश कुमार सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी बुलाया गया था. इसी जी 20 डिनर में शामिल होकर पटना लौट आए हैं. नीतीश कुमार का इस डिनर में शामिल होना कई मायनों में खास रहा. वहीं इस डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी से भी सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात हुई.

ये भी पढ़ें : G20 Dinner में शामिल हुए नीतीश कुमार, डेढ़ साल बाद PM मोदी से मिले CM.. दिल्ली से लौटे पटना

"हमलोगों को चिट्ठी भेजी गई थी कि इस भोज में आना चाहिए. इसलिए हमलोग वहां गए थे. चार घंटे से अधिक समय तक वहां रहे. सभी लोगों से मिले. बहुत अच्छा आयोजन रहा".- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पीएम मोदी और सीएम नीतीश की हुई मुलाकात : जी 20 डिनर में नीतीश कुमार की न सिर्फ पीएम मोदी से मुलाकात हुई, बल्कि अच्छी बातचीत भी हुई. पीएम ने बिहार के सीएम को अमेरिका के राष्ट्रपित जो बाइडेन से भी मिलवाया. इसके अलावा इंडिया गठबंधन से जुड़े अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस डिनर में शरीक हुए और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित अन्य विदेशी मेहमानों से मुलाकात की. इस भोज में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आमंत्रण नहीं मिला था. इस कारण पार्टी में इस बात को लेकर नाराजगी भी दिखी.

वाम दलों ने जताई नाराजगी : वाम दल को इंडिया गठबंधन के नेताओं का जी20 डिनर में शामिल होना नागवार गुजरा है. लेफ्ट समर्थक आर रघुनाथ ने तो यहां तक कह डाला कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को इस डिनर में जाने से बचना चाहिए. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी पहुंचे थे.

कयासबाजियों का बाजार रहा गर्म : इधर, बिहार में नीतीश कुमार के जी 20 डिनर में शामिल होने के बाद कायसबाजियों का बाजार भी गर्म रहा. क्योंकि एनडीएस से अलग होने के लंबे अरसे के बाद नीतीश कुमार की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. वहीं जेडीयू या महागठबंधन की ओर से इस डिनर को लेकर कहीं किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया गया. वहीं डिनर में नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी एक दूसरे से बातचीत करते नजर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.