पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना की सड़कों पर पैदल ही अपने काफिले के साथ सचिवालय जाते नजर आएं. मुख्यमंत्री ने तय किया है कि तीन दिन वो मुख्य सचिवालय में बैठेंगे और लगातार 10:00 बजे के आसपास वो सचिवालय पहुंच जा रहे हैं. आज भी मुख्यमंत्री आवास से नीतीश कुमार काफिले के साथ निकले तो रास्ते में कई जगहों पर उन्होंने पेड़ गिरा देखा. बता दें कि रात में आई आंधी और बारिश के कारण पटना में कई पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए हैं. सीएम गिरे हुए पेड़ को देखने लगे और उसे देखते हुए ही पैदल चलकर मुख्य सचिवालय पहुंच गए.
सीएम के साथ पैदल चला काफिला: नीतीश कुमार को पैदल चलता देख पूरा काफिल उनके साथ पैदल चलने लगा. सीएम ने अधिकारियों को गिरे हुए पेड़ों को हटाने का निर्देश दिया. नीतीश कुमार ने 9:30 बजे तक सचिवालय आने का सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिया है. बता दें कि वो खुद भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम के निरीक्षण के कारण मंत्रियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकांश लोग समय पर पहुंचने लगे हैं.
सीएम महीने में 4 पहुंचे जेडीयू कार्यालय: इसके साथ ही सीएम जेडीयू कार्यालय भी लगातार पहुंच रहे हैं. एक महीने में वो चार बार अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं बिना बताए नीतीश कुमार के अचानक पार्टी कार्यालय में पहुंचने के कारण भी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल है. संगठन का काम देख रहे लोग सीएम के अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचने से भी अलर्ट हो गए हैं. उधर सीएम के अचानक गतिविधियों में हुई वृद्धि से कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.