ETV Bharat / state

Eid 2023: 'हमारा मकसद बिहार की तरक्की और समृद्धि', ईद के मौके पर फुलवारी शरीफ में सीएम नीतीश

ईद के मौंके पर सीएम नीतीश फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया पहुंचे, जहां चादरपोशी करने के बाद सभी को ईद की बधाई दी. सीएम नीतीश ने कहा कि हमारा मकसद बिहार की तरक्की समृद्धि की कामना करना है. वास्तविक में बिहार सूफी संतों की नगरी है, इसलिए यहां कोई भी पर्व अपने आप में एक अलग महत्व रखता है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में ईद के मौंके पर फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया पहुंचे  सीएम नीतीश
पटना में ईद के मौंके पर फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया पहुंचे सीएम नीतीश
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 5:01 PM IST

पटना में ईद के मौंके पर फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया पहुंचे सीएम नीतीश

पटनाः शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पूरे देश में ईद मनाई (Eid celebrated in Patna) जा रही है. इस दौरान लोग एक दूसरे को बधाई देने के साथ साथ सेवई का भी लुत्फ उठा रहे हैं. इसी अंतराल में सीएम नीतीश कुमार ने भी बिहार के लोगों को ईद की बधाई दी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पटना के फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया पहुंचे. जहां सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम नीतीश ने फुलवारीशरीफ के लोगों को ईद की बधाई दी. सीएम खानकाह मुजिबिया के गद्दी नशी और इमारते शरिया में भी पहुचकर ईद की बधाई दिए.

यह भी पढ़ेंः EID Ul Fitr 2023: बिहार में ईद की धूम, मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की नमाज

कादरी से मिलकर ईद की बधाई दीः शनिवार की सुबह ईद की नमाज के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खानकाह मुजिबिया में आमंत्रित किया गया था. यहां सीएम नीतीश कुमार ने खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी से मिलकर ईद की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री को टोपी पहनाकर और गले लगाकर ईद की बधाई दी गई. खानकाह ए मुजिबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी से मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की. पीर साहेब ने मुख्यमंत्री को ईद की मीठी सेवइयां भी खिलाई. इमारते श्रीयावमें मुख्यमंत्री ने पहुंचकर ईद की बधाई दी. इस दौरान कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे

सीएम ने की चादरपोशीः इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार पटना और पटना सिटी के कई खानकाह में पहुचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सभी खानकाह के सज्जदानसी नीतीश कुमार को लखनवी टोपी पहना कर एक से बढ़कर एक मिठाई खिलाई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चादरपोशी करते हुए कहा कि हमारा मकसद बिहार की तरक्की समृद्धि की कामना करना है. वास्तविक में बिहार सूफी संतों की नगरी है, इसलिए यहां कोई भी पर्व अपने आप में एक अलग महत्व रखता है. तथा अद्भुत रंगों की छटा बिखेरती है.

पटना में ईद के मौंके पर फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया पहुंचे सीएम नीतीश

पटनाः शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पूरे देश में ईद मनाई (Eid celebrated in Patna) जा रही है. इस दौरान लोग एक दूसरे को बधाई देने के साथ साथ सेवई का भी लुत्फ उठा रहे हैं. इसी अंतराल में सीएम नीतीश कुमार ने भी बिहार के लोगों को ईद की बधाई दी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पटना के फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया पहुंचे. जहां सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम नीतीश ने फुलवारीशरीफ के लोगों को ईद की बधाई दी. सीएम खानकाह मुजिबिया के गद्दी नशी और इमारते शरिया में भी पहुचकर ईद की बधाई दिए.

यह भी पढ़ेंः EID Ul Fitr 2023: बिहार में ईद की धूम, मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में अदा की नमाज

कादरी से मिलकर ईद की बधाई दीः शनिवार की सुबह ईद की नमाज के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खानकाह मुजिबिया में आमंत्रित किया गया था. यहां सीएम नीतीश कुमार ने खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी से मिलकर ईद की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री को टोपी पहनाकर और गले लगाकर ईद की बधाई दी गई. खानकाह ए मुजिबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी से मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की. पीर साहेब ने मुख्यमंत्री को ईद की मीठी सेवइयां भी खिलाई. इमारते श्रीयावमें मुख्यमंत्री ने पहुंचकर ईद की बधाई दी. इस दौरान कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे

सीएम ने की चादरपोशीः इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार पटना और पटना सिटी के कई खानकाह में पहुचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सभी खानकाह के सज्जदानसी नीतीश कुमार को लखनवी टोपी पहना कर एक से बढ़कर एक मिठाई खिलाई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चादरपोशी करते हुए कहा कि हमारा मकसद बिहार की तरक्की समृद्धि की कामना करना है. वास्तविक में बिहार सूफी संतों की नगरी है, इसलिए यहां कोई भी पर्व अपने आप में एक अलग महत्व रखता है. तथा अद्भुत रंगों की छटा बिखेरती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.