पटना: बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है. सत्र की कार्यवाही में भाग लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच गए हैं. विधानसभा पोर्टिको में पार्टी के नेता और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने स्वागत किया.
विधानसभा पहुंचे CM नीतीश
मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में जाकर विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी से मुलाकात भी की. इसके अलावा आरजेडी एमएलए विजय प्रकाश के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे. सदन के पहले दिन विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घरने की कोशिश करेगा.
पांच दिनों तक चलेगा सत्र
बता दें कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस बार के शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें निर्धारित की गई हैं. इस बार खास बात ये रहेगी कि एके-47 मामले में जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह भी विधानसभा में मौजूद रहेंगे. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से 28 नवंबर तक चलेगा.