पटना: बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार राजद के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जेठमलानी के निधन को बौद्धिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा इस क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता.
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि वो किसी भी परिस्थिति में अपनी बात पर अडिग रहते थे, यही उनकी खासियत थी. वो देश के एक बड़े वकील थे.
सीएम नीतीश ने व्यक्त किया शोक
सीएम नीतीश कुमार ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का निधन दुखद हैं. वे राजनेता के साथ-साथ देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में गिने जाते थे. उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक एवं न्याय क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
सुबह 7:45 बजे हुआ निधन...
देश के वरिष्ठ वकील और राजद के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का रविवार को राजधानी नई दिल्ली में उनके आवास पर निधन हो गया, वो 95 वर्ष के थे. उनके बेटे महेश जेठमलानी के मुताबिक उन्होंने सुबह 7:45 बजे अंतिम सांस ली. देश के कानून मंत्री रहे जेठमलानी बीते 2 हफ्तों से गंभीर रूप से बीमार थे. उनका राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी खास कनेक्शन था.