पटना: स्व० पंडित रामानंद तिवारी की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष तौर पर शामिल हुए. उन्होंने गांधी मैदान के उत्तर पश्चिम कोने पर स्थित पंडित रामानंद तिवारी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि (CM Nitish Kumar pays tribute to Pandit Ramanand Tiwary) दी.
यह भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना सिटी में किया संत शिरोमणि बाब गाडगे की मूर्ति का अनावरण
उपमुख्यमंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि: इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad), भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, स्वर्गीय पंडित रामानन्द तिवारी के पुत्र पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी और उनके पौत्र विधायक राहुल तिवारी के साथ-साथ बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
भजन कीर्तन का आयोजन: इससे पहले समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने प्रतिमा पर आरती पूजन किया. जिसके बाद कलाकारों ने भजन कीर्तन की प्रस्तुति दी. साथ ही देशभक्ति से जुड़ा गीत गाकर समारोह का समापन किया गया. कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए थे. सभी ने प्रतिमा के ऊपर पुष्पांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में धूमधाम से मनायी गई फणीश्वरनाथ रेणु की 101वीं जयंती
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP