पटनाः जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राम लखन महतो का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह बिहार विधानसभा परिसर में लाया गया, जहां सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
राम लखन महतो के पार्थिव शरीर सीएम के अलावा पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि दी. पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. वहीं, सीएम ने दिवंगत के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. जेडयू नेता के निधन पर सीएम ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राजनीति और सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
ये भी पढ़ेंः बजट पर टिकी हैं बिहार की रेल परियोजनाएं, क्या है लोगों की उम्मीदें
सिमरया घाट पर होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि रामलखन महतो का पैतृक निवास समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय के रामपुर जलालपुर है. महतो पहली बार आरजेडी के टिकट दलसिंह सराय विधानसभा क्षेत्र से 1995 में विधायक बने. उन्होंने आरजेडी के कार्यकाल में साल 1996 में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री की जिम्मेवारी संभाली. वहीं, दूसरी बार साल 2005 में विधायक चुने गये. राम लखन महतो का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में लोगों के अंतिम दर्शन लाया जायेगा. वहीं, अंतिम संस्कार बेगूसराय जिले के सिमरया घाट पर होगा.