पटना: पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में 'भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली' के माध्यम से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होने पटना पहुंच चुके हैं. इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं को भी सीपीआई की ओर से आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सीपीआई की रैली में शामिल हुए हैं.
सीपीआई की रैली में नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालांकि कुछ देर ही रैली में रुकेंगे. वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद वह वहां से निकल जाएंगे, क्योंकि आज गांधी मैदान में सरकार की ओर से 120000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करना है, इसमें मुख्यमंत्री को भी शामिल होना है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के शामिल होने की भी संभावना है, क्योंकि सभी को आमंत्रित किया गया है.
लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इस रैली के माध्यम से चुनाव 2024 के लिए दावेदारी भी ठोकेगी. पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे का कहना है कि जिस सीट पर हम लोग लड़ते रहे हैं, वह मिलनी चाहिए, उसमें बेगूसराय, मधुबनी, बांका शामिल है. लोकसभा चुनाव को लेकर तीनों वामपंथी दलों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले की ओर से भी दावेदारी अधिक सीटों की की जा रही है.
सभी ने मिलकर लड़ा था विधानसभा चुनाव: 2020 विधानसभा चुनाव में तीनों दल एक साथ चुनाव लड़े थे और बिहार विधानसभा में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वाले के 12 विधायक हैं, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो और मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी के दो विधायक हैं. वामपंथी दलों के नेता लगातार जेडीयू और आरजेडी के नेताओं से पटना में मुलाकात करते रहे हैं. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से मिलते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सीपीआई की 'भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली' आज, डी राजा और अतुल अंजान सभा को करेंगे संबोधित