पटनाः बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को देर रात पटना लाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और उनके विधानसभा क्षेत्र से आए समर्थक मौजूद थे.
सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
विनोद सिंह के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से विधानसभा ले जाया गया. वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से थे विधायक
विनोद सिंह कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. उसके बाद एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. वहां मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंत्री ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. विनोद सिंह के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. वहां मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कोरोना से ठीक होने के बाद ब्रेन हैमरेज
बता दें कि मंत्री विनोद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उसके कुछ दिन बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज की समस्या हुई थी.