पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 94 नवनिर्मित पुलिस भवनों का उद्घाटन (Inauguration of Police Buildings) एवं 57 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा 237.881 करोड़ की लागत से 38 थाना भवन, सुपौल पुलिस लाइन, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान बनाये गये हैं. जबकि 149.96 करोड़ की लागत से 57 नये भवनों का निर्माण होगा. वहीं सीएम ने शराब कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- कमजोर हो गए या दबाव में हैं नीतीश कुमार, तारकिशोर प्रसाद से मांगेंगे इस्तीफा?
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में जब हमलोगों को मौका मिला तो पता चला कि पुलिस बल की काफी कमी है. उनके पास वाहन, हथियार के साथ-साथ रहने की भी समस्या है और पुलिस भवनों का भी अभाव है. जिस पर काम किया गया और पुलिस बल की संख्या बढ़ायी गयी. पुलिस कर्मियों को वाहन और आधुनिक हथियार उपलब्ध कराये गये. पुलिस भवन निर्माण निगम का गठन 1974 में हुआ था. जिसे 2007 में हमने रिवाइव किया. तभी से पुलिस विभाग के भवनों का निर्माण पुलिस भवन निर्माण निगम से कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- भरी मीटिंग में अफसरों पर बिफरे CM नीतीश, पूछा- 'क्यों शुरू नहीं हुआ राजगीर पुलिस एकेडमी में काम'
सीएम ने कहा कि जिन जिलों में थाना भवन के लिये जमीन नहीं मिल रही है, वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें. जिन थानों के लिये जमीन उपलब्ध हो गयी है, वहां संबंधित लोग निर्माण कार्य तेजी से करायें. राजगीर में पुलिस एकेडमी बन गयी है, अभी भी उसका कुछ कार्य बाकी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें. इस दौरान नीलामी के मामलों पर मुख्यमंत्री ने डेवलपमेंट कमिश्नर को फटकार लगायी.
उन्होंने कहा कि सिर्फ भवनों का निर्माण ही नहीं करना है, उसकी मरम्मत भी करना है. पुलिस पेट्रोलिंग का काम निरंतर हो, जहां भी अपराध की घटनायें होती हैं. उसका तेजी से अनुसंधान करें. जो भी शराब के कारोबार में लिप्त हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई करें, शराब धंधेबाजों को किसी भी हाल में न छोड़ें. हर थाने एवं सरकारी कार्यालयों में महिला पदाधिकारी एवं कर्मी की उपस्थिति हो, इससे वहां शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.