ETV Bharat / state

बिहार में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की होगी बहाली, CM ने दिए रिक्त पदों को भरने के आदेश - बिहार में चिकित्सक नियुक्ति

सीएम नीतीश कुमार ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया है. पटना में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है.

CM Nitish kumar order
CM Nitish kumar order
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:44 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से हर जिले में आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर अस्थाई नियुक्ति भी की जाए.

ये भी पढ़ें: बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई

बैठक में लिया गया निर्णय
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग सह आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी और राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

  • कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के कारण हम लोग मानवता पर आए अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है. इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें. सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइन का पालन करें.

  • कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: 20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, मदद के लिए कराहती रही पत्नी और बेटियां
वहीं दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्य कर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं. यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखें और डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके हुए हकदार हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से हर जिले में आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर अस्थाई नियुक्ति भी की जाए.

ये भी पढ़ें: बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई

बैठक में लिया गया निर्णय
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग सह आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी और राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

  • कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के कारण हम लोग मानवता पर आए अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है. इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें. सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइन का पालन करें.

  • कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) April 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: 20 घंटे तक घर में पड़ा रहा शव, मदद के लिए कराहती रही पत्नी और बेटियां
वहीं दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्य कर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं. यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखें और डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके हुए हकदार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.