ETV Bharat / state

Eid e Milad Un Nabi: फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजीबिया में सालाना उर्स, CM ने की चादरपोशी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजीबिया में दरगाह पर चादरपोशी की. साथ ही सभी को ईद ए मिलाद उन नबी की बधाई दी. इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व बेहद खास होता है. इस दिन अल्लाह के दूत पैगंबर हजरत मुहम्मद की जयंती होती है.

नीतीश कुमार ने दरगाह पर चादरपोशी की
नीतीश कुमार ने दरगाह पर चादरपोशी की
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 9:43 PM IST

पटना: तीन दिवसीय सालाना उर्स और हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया पहुंचकर पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर चादरपोशी के साथ राज्य की खुशहाली की दुआ की फरियाद की. सीएम ने पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी.

ये भी पढ़ें: Patna News: हजरत मखदूम सुलेमान रहमतुल्ला की दरगाह पर अकीकतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी अमन-चैन की दुआ

फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजीबिया पहुंचे सीएम: पटना फ़ुलवारी शरीफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी से डटा रहा. वही खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचने पर सीएम का खानकाह के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने टोपी पहनाकर स्वागत किया. साथ ही पीर सज्जादानशी हजरत सय्यद शाह मौलाना आयतुल्लाह कादरी से हुजरे में ले जाकर मुलाकात कराई.

नीतीश कुमार ने दरगाह पर चादरपोशी की: वहीं, सज्जादानशी से दुआ सलामती के बाद सीएम खानकाह के संस्थापक ताजुल आरफीन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर मजार पर चादरपोशी की. इस मौके पर पटना डीएम, फुलवारी नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. जहां तीन दिवसीय उर्स मेला के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सहित देश वासियों के लिये अमन दुआ की कामना की.

  • पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था। सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं: इससे पहले गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद ए मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं भी दी थी. उन्होंने एक्स (ट्वीट) पर लिखा, ' पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर बधाई एवं शुभकामनाएं. पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी. उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था. सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं.'

पटना: तीन दिवसीय सालाना उर्स और हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया पहुंचकर पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर चादरपोशी के साथ राज्य की खुशहाली की दुआ की फरियाद की. सीएम ने पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी.

ये भी पढ़ें: Patna News: हजरत मखदूम सुलेमान रहमतुल्ला की दरगाह पर अकीकतमंदों ने चादरपोशी कर मांगी अमन-चैन की दुआ

फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजीबिया पहुंचे सीएम: पटना फ़ुलवारी शरीफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी से डटा रहा. वही खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचने पर सीएम का खानकाह के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने टोपी पहनाकर स्वागत किया. साथ ही पीर सज्जादानशी हजरत सय्यद शाह मौलाना आयतुल्लाह कादरी से हुजरे में ले जाकर मुलाकात कराई.

नीतीश कुमार ने दरगाह पर चादरपोशी की: वहीं, सज्जादानशी से दुआ सलामती के बाद सीएम खानकाह के संस्थापक ताजुल आरफीन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर मजार पर चादरपोशी की. इस मौके पर पटना डीएम, फुलवारी नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. जहां तीन दिवसीय उर्स मेला के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सहित देश वासियों के लिये अमन दुआ की कामना की.

  • पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ पर बधाई एवं शुभकामनाएं। पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी। उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था। सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं: इससे पहले गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद ए मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं भी दी थी. उन्होंने एक्स (ट्वीट) पर लिखा, ' पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर बधाई एवं शुभकामनाएं. पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी. उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था. सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.