ETV Bharat / state

Bihar News: .. तो खत्म होगा विवाद? राजभवन व शिक्षा विभाग में तनातनी के बीच नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात - राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर

सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. ये मीटिंग राजभवन में 15 मिनट तक चली. दरअसल विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर राजभनव और सरकार इन दिनों आमने-सामने है. इसी के मद्देनजर सीएम ने राज्यपाल से मिलकर इस मसले का हल ढूंढने की कोशिश की.

CM Nitish Kumar met Governor  Arlekar
CM Nitish Kumar met Governor Arlekar
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 8:57 AM IST

पटनाः राजभवन और राज्य सरकार के बीच टकराव इन दिनों चर्चा में है, इसी बीच बुधवार की देर शाम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर मुलाकात की है. राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालयों से संबंधित विषयों पर समाधानपूर्ण विचार विमर्श किया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'नीतीश कुमार दलित राज्यपाल का कर रहे अपमान'.. कुलपति नियुक्ति विज्ञापन मामले पर BJP का आरोप

राजभवन और राज्य सरकार के बीच टकरावः मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई है. हाल ही में विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से विज्ञापन निकाले जाने के बाद राजभवन की नाराजगी साफ दिख रही है. पहले राजभवन की ओर से कुलपति की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था और कुछ ही दिन में राज्य सरकार की ओर से भी विज्ञापन निकाला गया और इसी के कारण विवाद बढ़ा है.

शिक्षा विभाग ने नहीं माना राजभवन का निर्देशः आदेश पहले ही शिक्षा विभाग की ओर से बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति और प्रति कुलपति के वेतन रोकने संबंधी आदेश पर राजभवन ने नाराजगी जताते हुये रोक लगा दी थी. राजभवन ने शिक्षा विभाग से आदेश को वापस लेने का निर्देश दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने आदेश वापस लेने से साफ मना कर दिया.

कई मुद्दों को लेकर चल रहा विवादः बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर तो विवाद बढ़ा ही था, उसके बाद फिर कुलपति नियुक्ति को लेकर सरकार की ओर से जिस प्रकार से विज्ञापन निकाला गया यह मामला तूल पकड़ने लगा. बढ़ते विवाद के समाधान के लिए ही मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की है. अब देखना ये है कि विवादों को सुलझाने में इस मुलाकात का असर कितना होता है.

पटनाः राजभवन और राज्य सरकार के बीच टकराव इन दिनों चर्चा में है, इसी बीच बुधवार की देर शाम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर मुलाकात की है. राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालयों से संबंधित विषयों पर समाधानपूर्ण विचार विमर्श किया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'नीतीश कुमार दलित राज्यपाल का कर रहे अपमान'.. कुलपति नियुक्ति विज्ञापन मामले पर BJP का आरोप

राजभवन और राज्य सरकार के बीच टकरावः मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई है. हाल ही में विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से विज्ञापन निकाले जाने के बाद राजभवन की नाराजगी साफ दिख रही है. पहले राजभवन की ओर से कुलपति की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था और कुछ ही दिन में राज्य सरकार की ओर से भी विज्ञापन निकाला गया और इसी के कारण विवाद बढ़ा है.

शिक्षा विभाग ने नहीं माना राजभवन का निर्देशः आदेश पहले ही शिक्षा विभाग की ओर से बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति और प्रति कुलपति के वेतन रोकने संबंधी आदेश पर राजभवन ने नाराजगी जताते हुये रोक लगा दी थी. राजभवन ने शिक्षा विभाग से आदेश को वापस लेने का निर्देश दिया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने आदेश वापस लेने से साफ मना कर दिया.

कई मुद्दों को लेकर चल रहा विवादः बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर तो विवाद बढ़ा ही था, उसके बाद फिर कुलपति नियुक्ति को लेकर सरकार की ओर से जिस प्रकार से विज्ञापन निकाला गया यह मामला तूल पकड़ने लगा. बढ़ते विवाद के समाधान के लिए ही मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की है. अब देखना ये है कि विवादों को सुलझाने में इस मुलाकात का असर कितना होता है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.