पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार की देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से पूर्णिया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति और मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पर चर्चा की और उस पर मुहर लगी.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार अचानक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल फागू चौहान की मुलाकात
सीएम नीतीश ने राज्यपाल से की मुलाकात: मोहम्मद आलमगीर मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के नए कुलपति बनाए गए हैं. वहीं प्रोफेसर पवन कुमार झा को पूर्णिया विश्वविद्यालय का नया प्रति कुलपति बनाया गया है. इसके साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के प्रति कुलपति प्रोफेसर गणेश महत्व को बनाया गया है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच 40 मिनट से भी अधिक समय तक चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में गौशाला समिति का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, बोले- 'आदर्श गौशाला बने तेघड़ा'